सतना: विसर्जन करने गया युवक नदी में डूबा, दूसरे दिन भी नहीं चला पता

विसर्जन करने गया युवक नदी में डूबा, दूसरे दिन भी नहीं चला पता
  • खराब मौसम और रात हो जाने से सर्चिंग में खासी दिक्कत आ रही है।
  • मंगलवार को फिर से खोजी दल नदी में उतारा जाएगा।

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सतना नदी के रपटा पुल पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक डूब गया, जिसका दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि भैंसाखाना निवासी चिंटू कोरी पुत्र स्वर्गीय अजय कोरी 19 वर्ष, रविवार शाम को मोहल्ले के लोगों के साथ विसर्जन जुलूस में शामिल होकर सतना नदी गया था, जहां लगभग साढ़े 5 बजे प्रतिमा को कुंड में विसर्जित करने के दौरान फिसलकर पानी में गिर गया और पलक झपकते ही डूब गया।

एसडीईआरएफ कर रही तलाश

जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो साथियों ने फौरन पुलिस को सूचित किया, जिस पर कोतवाली की टीम एसडीईआरएफ के साथ मौके पर पहुंचकर सर्चिंग में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सोमवार सुबह एक बार फिर मोटरबोट के साथ एसडीईआरएफ के जवान नदी में उतर गए और दिनभर बड़े इलाके में खोजबीन करते रहे, मगर चिंटू नहीं मिला। खराब मौसम और रात हो जाने से सर्चिंग में खासी दिक्कत आ रही है। ऐसे में मंगलवार को फिर से खोजी दल नदी में उतारा जाएगा।

Created On :   17 Sept 2024 9:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story