Satna News: 3 लाख की कार से गांजा की तस्करी पर 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

3 लाख की कार से गांजा की तस्करी पर 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  • तस्करी में प्रयुक्त कार का बाजार मूल्य 3 लाख रुपए लगाया गया।
  • दोनों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
  • कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो डिग्गी से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हो गया

Satna News: सभापुर पुलिस ने कार से गांजा की तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि रविवार की शाम को कार से मादक पदार्थ के तस्करी की सूचना पर बिरसिंहपुर मार्केट में दबिश दी गई, जहां कार क्रमांक एमपी 19 सीबी 0206 में विवेक कुमार उर्फ लाल पुत्र सच्चिदानंद पांडेय 33 वर्ष और शहबाज कादरी उर्फ रिजवान पुत्र रफी अहमद 32 वर्ष, निवासी वार्ड-5 बिरसिंहपुर, संदिग्ध परिस्थितियों में बैठे मिले।

तब कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो डिग्गी से 3 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हो गया, जिसकी कीमत लगभग 36 हजार रुपए निकाली गई। वहीं तस्करी में प्रयुक्त कार का बाजार मूल्य 3 लाख रुपए लगाया गया।

सतना से लाए थे मादक पदार्थ की खेप

पूछताछ में आरोपियों ने सतना निवासी रेखा उर्फ कोमल गुप्ता और सूरज कुशवाहा से गांजा हासिल कर बिरसिंहपुर में फुटकर बिक्री का खुलासा किया। इस बयान पर रेखा और और सूरज को भी आरोपी बनाते हुए तलाश शुरू की गई है।

दोनों को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी विवेक के खिलाफ पहले से 7 और शहबाज के खिलाफ 7 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई अरविंद सिंह, पीएल तिवारी, प्रधान आरक्षक सुरेश सिंह, रामबहादुर साकेत, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, प्रहलाद सिंह, आमोद शर्मा, ईष्टदेव दीक्षित और सैनिक अंकित शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   25 Feb 2025 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story