Satna News: अलग-अलग 4 सडक़ हादसों में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर समेत 5 की मौत

अलग-अलग 4 सडक़ हादसों में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर समेत 5 की मौत
  • बगहा बाइपास पर आक्रोशित भीड़ ने ठप कर दिया यातायात
  • लगभग 30 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची, मगर तब तक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की सांसे थम चुकी थीं।
  • दुर्घटना के बाद पीडि़त को अस्पताल ले जाने में देरी और लापरवाही से स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सडक़ पर आ गए।

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आए 4 गंभीर सडक़ हादसों में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग और अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।

केस- 1

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर गिरजा शंकर पांडेय पुत्र स्वर्गीय रामाधार पांडेय 66 वर्ष, निवासी हाटी, थाना जैतवारा, मंगलवार दोपहर को तकरीबन डेढ़ बजे छोटे बेटे संदीप पांडेय निवासी बरदाडीह, के घर से बाइक क्रमांक एमपी 17 एमबी 4767 से गांव लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही बगहा बाइपास मोड़ पर पहुंचे, तभी रीवा की ओर जा रहे बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 4789 के चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे गिरजा शंकर पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक छोडक़र भाग निकला। उधर राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं आई और न ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास किया।

देर से पहुंची एंबुलेंस

लगभग 30 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची, मगर तब तक रिटायर्ड पुलिसकर्मी की सांसे थम चुकी थीं। इसी बीच किसी ने बेटे को खबर कर दी थी, जो बगहा बाईपास पहुंचे और पिता को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत्यु की पुष्टि कर दी। इसके बाद परिजन पहले तो भोपाल में रहने वाले बड़े बेटे के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की बात कहने लगे, लेकिन फिर पुलिस अधिकारियों के समझाइश देने पर मंगलवार को ही शव परीक्षण कराने पर राजी हो गए। बताया गया है कि मृतक पुलिसकर्मी लगभग 4 साल पहले एसआई के पद से रिटायर होकर गांव में रहने लगे थे।

डेढ़ घंटे तक जाम, फंसे सैकड़ों वाहन

दुर्घटना के बाद पीडि़त को अस्पताल ले जाने में देरी और लापरवाही से स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सडक़ पर आ गए। पब्लिक ने बाइपास समेत सतना-चित्रकूट मार्ग भी स्टॉपर लगाकर जाम कर दिया, जिसके चलते दो सैकड़ा से ज्यादा छोटे-बड़े सभी वाहन फंस गए। तब ट्रैफिक टीआई सुनीता पटेल ने भीड़ को समझाकर आवागमन बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान, ट्रैफिक डीएसपी संजय खरे और सिविल लाइन टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने घटनास्थल पर जाकर पब्लिक को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, मगर तब तक डेढ़ का वक्त गुजर चुका था। ऐसे में यातायात सामान्य होने में भी काफी वक्त लग गया।

केस-2

अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हाटी मोड़ के पास मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार राम लखन पुत्र भइयालाल कोल 30 वर्ष और शैलेन्द्र कोल 40 वर्ष, निवासी कोल्हुआ, को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए पीड़ितों को तुरंत सिविल अस्पताल अमरपाटन पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों को शव मरचुरी में रखवाते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिए, जो बदहवास हालत में देर शाम अमरपाटन पहुंचे।

केस-3

नादन-देहात पुलिस ने बताया कि बाल्मीक पुत्र रामगोपाल दहिया 45 वर्ष, निवासी कटिया खुर्द, बीते काफी साल से कंचनपुर में एक ढाबे पर काम कर रहा था। मंगलवार की सुबह तकरीबन 7 बजे वह ढाबे से साइकिल लेकर घर के लिए निकला, मगर जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पहुंचा, तभी प्रयागराज से जबलपुर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार (एमपी 20 जेडएच 5329) ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।

उसके सिर पर गंभीर चोट आई, लिहाजा पुलिस की मदद से पीड़ित को सिविल अस्पताल अमरपाटन ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि लंबे सफर के चलते कार ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई थी।

केस-4

उचेहरा पुलिस ने बताया कि खोह निवासी शोभनाथ पुत्र मंगलदीन केवट 45 वर्ष, बाइक पर 5 वर्षीय बालिका सोना पुत्री महेन्द्र केवट, के साथ वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने उचेहरा आए थे। रात में वापसी के दौरान मुगहनीकला गांव के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन उनकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला। इस हादसे में बच्ची और शोभनाथ बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, तो वहीं बालिका को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

Created On :   19 Feb 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story