Satna News: प्रभारी मंत्री के कारकेड में लगी इनोवा और फॉलो वाहन में टक्कर

प्रभारी मंत्री के कारकेड में लगी इनोवा और फॉलो वाहन में टक्कर
  • गेट से अंदर घुस रहे फॉलो वाहन क्रमांक एमपी 19 सीसी 4254 और कारकेड में लगी इनोवा की साइड से टक्कर हो गई
  • कोतवाली में ही ज्ञापन लेकर उसे कोटर के लिए रवाना कर दिया गया।

Satna News: जिले के प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कारकेड में शामिल इनोवा कार और फॉलो वाहन में मामूली टक्कर के बाद दोनों गाडिय़ों के ड्राइवर आपस में उलझ गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों को समझाइश देते हुए विवाद खत्म करा दिया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे जब प्रभारी मंत्री का काफिला सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट के लिए निकल रहा था, तभी गेट से अंदर घुस रहे फॉलो वाहन क्रमांक एमपी 19 सीसी 4254 और कारकेड में लगी इनोवा की साइड से टक्कर हो गई, जिसमें इनोवा कार के ड्राइवर साइड का बंपर निकल गया।

इनोवा में किसी विभाग के अधिकारी बैठे हुए थे। हालांकि दोनों गाड़ी में बैठे लोगों को किसी तरह की चोट नहीं आई, मगर दुर्घटना के बाद ड्राइवर आपस में बहस करने लगे। यह देखकर पुलिसकर्मियों ने फटकार लगाई और दोनों को शांत कराया।

कलेक्ट्रेट में हंगामा कर रहे युवक को कोतवाली भेजा

वहीं जब प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचकर मीटिंग के लिए चले गए, तभी एक युवक आया और कलेक्टर से मिलने की जिद करते हुए हंगामा करने लगा। यह देखकर मौके पर मौजूद सिटी कोतवाल रावेन्द्र द्विवेदी ने उसे पुलिस वाहन से थाने भेज दिया। जहां पूछताछ में पता चला कि कोटर थाना अंतर्गत ग्राम रखौंधा निवासी वेदमुनि साकेत अपने क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया था। अंतत: कोतवाली में ही ज्ञापन लेकर उसे कोटर के लिए रवाना कर दिया गया।

Created On :   21 Feb 2025 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story