Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली
  • परिजन और पुलिस को सूचना दी, जिस पर झुकेही चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा
  • शिकायत की तो मर्ग कायम किया गया और रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Satna News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, मगर अभी तक जान देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

केस-1

अमदरा पुलिस ने बताया कि कालीगंज निवासी लल्ला सिंह पुत्र गुलाब सिंह 40 वर्ष, ने गांव से कुछ दूर पर स्थित प्रायगंज के जंगल में एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। रविवार सुबह जब उसी गांव का कल्याण सिंह 45 वर्ष, लकड़ी लेने जंगल की तरफ गया तो युवक की लाश फंदे पर लटकते देख सकते में आ गया।

उसने तुरंत परिजन और पुलिस को सूचना दी, जिस पर झुकेही चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच के बाद शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि मृतक की पत्नी उसके साथ नहीं रहती और परिवार के लोगों से भी ज्यादा संपर्क नहीं था।

केस-2

कोठी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के वार्ड क्रमांक-4 निवासी भोलानाथ पुत्र हीरालाल पांडेय 55 वर्ष, ने शनिवार रात को तकरीबन 9 बजे घर के कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। यह बात रात में ही परिजन को पता चल गई, जिन्होंने थाने में शिकायत की तो मर्ग कायम किया गया और रविवार सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।

Created On :   24 Feb 2025 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story