Satna News: ससुराल आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

ससुराल आए युवक की जहरीला पदार्थ खाने से मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
  • गंभीर हालत में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
  • पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • परिजन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।

Satna News: कोठी जिले के उजरौंधा गांव में जहरीला पदार्थ खाने से ओमप्रकाश अहिरवार 35 वर्ष निवासी राजापुर जिला चित्रकूट, उत्तरप्रदेश की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद उसके परिजन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश की उजरौंधा में ससुराल है। वह दो दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था।

ससुराल में ही ओमप्रकश ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि जब ओमप्रकाश ने जहर खाया, तब ससुराल के लोगों ने उन्हें जानकारी नहीं दी। जब उसकी मौत हो गई तब सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   14 Feb 2025 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story