- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- रिटायर्ड रेलकर्मी का एटीएम कार्ड...
Satna News: रिटायर्ड रेलकर्मी का एटीएम कार्ड बदलकर जालसाज ने उड़ाए 75 हजार

- 31 जनवरी को ही कोटर बस स्टैंड में लगे एसबीआई के एटीएम से 4 बार में 35 हजार रुपए निकाल लिए
- पीड़ित के परिजनों ने ही अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंपे हैं।
Satna News: एटीएम से पैसे निकाल रहे रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी का कार्ड बदलकर अज्ञात बदमाश ने 75 हजार रुपए पार कर दिए, जिसकी शिकायत जैतवारा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किटहा निवासी गंगा प्रसाद शुक्ला रेल विभाग से सेवानिवृत्त होकर गांव में रहते हैं और समय-समय पर जैतवारा जाकर एटीएम अथवा बैंक से पेंशन की रकम निकाल लेते हैं।
बीते 31 जनवरी की सुबह भी वे जैतवारा पहुंचे और एटीएम से 5 हजार रुपए आहरित किए, मगर जब दूसरी बार कार्ड लगाकर 10 हजार की रकम निकालने की कोशिश की, तो किसी वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो गया।
इस दौरान पीछे खड़े युवक ने जल्दबाजी का नाटक करते हुए न सिर्फ गुप्त पिन कोड देख लिया, बल्कि बुजुर्ग का ध्यान भटका दिया और कार्ड बदलकर चुपके से निकल गया। उधर पूरी रकम नहीं मिलने से परेशान गंगा प्रसाद गांव लौट गए।
कोटर और सतना से निकाली रकम
कार्ड बदलकर गायब हुए बदमाश ने 31 जनवरी को ही कोटर बस स्टैंड में लगे एसबीआई के एटीएम से 4 बार में 35 हजार रुपए निकाल लिए, तो दो दिन के इंतजार के बाद 3 फरवरी को सतना शहर के एटीएम बूथ से 40 हजार आहरित कर लिए। उधर खाते से पैसे कटने का संदेश आने पर रिटायर्ड रेलकर्मी गंगा प्रसाद शुक्ला ने एसबीआई की ब्रांच में संपर्क किया, तो पता चला कि उनके ही एटीएम से पैसे निकाले गए हैं।
ऐसे में जब बुजुर्ग ने अपने पास मौजूद कार्ड देखा तो वह किसी और व्यक्ति के नाम पर था। तब उन्होंने फौरन बेटे को सूचित किया, जिसने कार्ड ब्लाक कराते हुए जैतवारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी। इसके बावजूद पुलिस हरकत में नहीं आई, बल्कि पीड़ित के परिजनों ने ही अपने स्तर पर सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंपे हैं।
Created On :   6 Feb 2025 4:28 PM IST