Satna News: सज्जनपुर के बंदरखा जंगल में लगी आग, अलाव की चिंगारी से हुई तबाही

सज्जनपुर के बंदरखा जंगल में लगी आग, अलाव की चिंगारी से हुई तबाही
  • वन विभाग ने पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पाया
  • रात होने के कारण नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया
  • बुधवार को वन अधिकारी क्षति का जायजा लेंगे

Satna News: वन मंडल की सतना रेंज अंतर्गत सज्जनपुर बीट में बंदरखा के कक्ष क्रमांक आरएफ-771 में मंगलवार की शाम तब आग भडक़ गई, जब कुछ ग्रामीण जंगल के नजदीक आग जलाकर अलावा ताप रहे थे।

इसी दौरान अलाव से निकली चिंगारी सूखे पत्तों के संपर्क में आकर फैलने लगी और देखते ही देखते सागौन का जंगल लपटों में घिर गया। यह घटना पता चलते ही बचाव के प्रयास शुरू किए गए, मगर तब तक आग दो हेक्टेयर तक फैल चुकी थी।

अंतत: वन विभाग ने पानी का छिडक़ाव कर आग पर काबू पा लिया, मगर रात होने के कारण नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया। अब बुधवार को वन अधिकारी क्षति का जायजा लेंगे।

Created On :   27 Nov 2024 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story