Satna News: साइबर सुरक्षा पर कोठी पुलिस के प्रयासों को डीजीपी ने सराहा

साइबर सुरक्षा पर कोठी पुलिस के प्रयासों को डीजीपी ने सराहा
  • साइबर सुरक्षा के विषय में अवगत कराते हुए सतर्क रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करने की समझाइश दी।
  • डीजीपी कैलाश मकवाना ने एक्स पर अपने अधिकारिक पेज पर कोठी पुलिस की फोटो पोस्ट कर प्रशंसा की है।

Satna News: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरुकता अभियान में कोठी पुलिस के प्रयासों की भोपाल तक सराहना हो रही है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर पम्फ्लेट, पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को खतरों और बचाव के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है।

इसी कड़ी में राज्य शासन की योजना के तहत कोठी कस्बे में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को साइबर सुरक्षा के विषय में अवगत कराते हुए सतर्क रहने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरुक करने की समझाइश दी।

यह बात पता चलने पर डीजीपी कैलाश मकवाना ने एक्स पर अपने अधिकारिक पेज पर कोठी पुलिस की फोटो पोस्ट कर प्रशंसा की है।

Created On :   6 Feb 2025 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story