Satna News: नाबालिग बहन के अपहरण-दुष्कर्म में सहयोग पर बड़ी बहन को जेल

नाबालिग बहन के अपहरण-दुष्कर्म में सहयोग पर बड़ी बहन को जेल
  • प्रकरण में पीडि़त के बयान कोर्ट में कराए गए
  • आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

Satna News: सिंहपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें युवती ने प्रेमी अंकित पुत्र परशुराम कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी मानिकपुर, जिला पन्ना, के साथ मिलकर नाबालिग बहन की जान-पहचान उसके दोस्त धीरू पुत्र शिवसहाय कुशवाहा 19 वर्ष, निवासी रौड, से कराई और फिर 31 जुलाई 2024 को घर से भागने में भी सहयोग किया।

इसके पश्चात युवती अपने पे्रमी के साथ चली गई, तो नाबालिग को धीरू गुजरात के वापी ले गया और कमरे में बंधक बनाकर डेढ़ महीने तक दैहिक शोषण करता रहा। काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब करते हुए आरोपी धीरू और उसके सहयोगी अंकित को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

इसी प्रकरण में पीडि़त के बयान कोर्ट में कराए गए, जिसमें 19 वर्षीय बड़ी बहन की भूमिका सामने आने पर आरोपी बनाते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   19 Sept 2024 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story