- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- डिवाइडर से भिड़ी कार, महिला की मौत,...
Satna News: डिवाइडर से भिड़ी कार, महिला की मौत, 5 जख्मी, कुंभ स्नान कर कटनी लौट रहे थे पीड़ित
![डिवाइडर से भिड़ी कार, महिला की मौत, 5 जख्मी, कुंभ स्नान कर कटनी लौट रहे थे पीड़ित डिवाइडर से भिड़ी कार, महिला की मौत, 5 जख्मी, कुंभ स्नान कर कटनी लौट रहे थे पीड़ित](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/10/1402150-.webp)
- डिवाइडर से भिड़ी कार, महिला की मौत, 5 जख्मी
- कुंभ स्नान कर कटनी लौट रहे थे पीड़ित
Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि कटनी के लोग कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। शुक्रवार रात को वापसी के दौरान तकरीबन 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर लालपुर के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में शैल सिंह पति बृजबिहारी सिंह 62 वर्ष, निवासी नैनी, जिला प्रयागराज (यूपी) हाल दुबे कॉलोनी-कटनी, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मोतीलाल महोबिया 65 वर्ष, चमेली बाई महोबिया 50 वर्ष, शीला महोबिया 55 वर्ष, श्रेया महोबिया 8 वर्ष और राकेश तिवारी 46 वर्ष, निवासी कटनी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया।
Created On :   10 Feb 2025 5:50 PM IST