Satna News: नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 4.70 लाख की ठगी, अपराध दर्ज मगर आरोपी गिरफ्त से दूर

नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 4.70 लाख की ठगी, अपराध दर्ज मगर आरोपी गिरफ्त से दूर
  • लगभग दो महीने तक तगादा करने के बाद युवक ने पैसे देने से साफ मना कर दिया।
  • बीएनएस की धारा 318(4) के तहत कायमी की गई, लेकिन डेढ़ माह बीतने पर भी आरोपी पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Satna News: पढ़ाई के साथ-साथ बैंक में नौकरी कर रही युवती को दूसरी जगह जॉब दिलाने के बहाने युवक ने 4 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। यह शिकायत मिलने पर कोलगवां पुलिस ने अपराध तो दर्ज किया, मगर आरोपी को डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। पुलिस ने बताया कि प्रांशु बागरी पुत्री रघुवीर सिंह 25 वर्ष, निवासी फुलवारी, जिला पन्ना, बीते काफी समय से भरहुत नगर में किराये पर कमरा लेकर रहती है।

वह प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई के साथ एसबीआई सिटी ब्रांच की बीआरआई के पद पर काम भी कर रही है। उसका बैंक खाता एसबीआई की बिहारी चौक ब्रांच में है। वहां पर आने-जाने के दौरान युवती की पहचान शिवांश उर्फ गौरव तिवारी निवासी रामपुर बाघेलान के साथ हो गई थी।

किस्तों में दिए पैसे

बीते 27 अगस्त 2024 को आरोपी ने दूसरे बैंक में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख का खर्च आने की बात कही। तब उसकी बातों में आकर प्रांशु ने ऑनलाइन और चेक के जरिए डेढ़ महीने में 4 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

इसके बाद भी जब काम नहीं हुआ तो युवती को कुछ संदेह हुआ, लिहाजा उसने पैसे वापस मांगे, मगर युवक आनाकानी करने लगा। लगभग दो महीने तक तगादा करने के बाद युवक ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। अंतत: 6 जनवरी को पीड़िता ने बहन और जीजा के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बीएनएस की धारा 318(4) के तहत कायमी की गई, लेकिन डेढ़ माह बीतने पर भी आरोपी पुलिस को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Created On :   25 Feb 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story