Satna News: प्रयागराज जा रही यात्री बस पलटी, 15 घायल, बिरसिंहपुर के पास हुआ हादसा, 4 की हालत गंभीर

प्रयागराज जा रही यात्री बस पलटी, 15 घायल, बिरसिंहपुर के पास हुआ हादसा, 4 की हालत गंभीर
  • प्रयागराज जा रही यात्री बस पलटी, 15 घायल
  • बिरसिंहपुर के पास हुआ हादसा, 4 की हालत गंभीर

Satna News: बिरसिंहपुर से प्रयागराज जा रही बस ऊंचा टोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से चार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि विजय ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 19 पी 2517, लगभग 45 यात्रियों को लेकर शनिवार शाम 5 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान कस्बे से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर ऊंचा टोला पहुंचते ही अचानक सामने आए मवेशी को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। दुर्घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार होने लगी, जिसको देखकर स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर प्राइवेट वाहनों और एम्बुलेंस से बिरसिंहपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

ड्राइवर की हालत गंभीर----

दुर्घटना में 15 यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनमें से पेट में स्टेयरिंग लगने के कारण बस ड्राइवर सुधाकर पुत्र रामनारायण शुक्ला 40 वर्ष, निवासी मदनी, थाना जैतवारा की हालत चिंताजनक होने पर तुरंत जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया तो मोना पति रामकुशल सेन 33 वर्ष, निवासी ऊंचा टोला, सरिता पति राजेन्द्र अग्निहोत्री 45 वर्ष, निवासी खांच, शारदा प्रसाद पुत्र भइयालाल केशरवानी 60 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर को भी प्राथमिक उपचार के बाद सतना भेज दिया गया है।

11 बिरसिंहपुर में भर्ती---

वहीं रेखा पति रमेश त्रिपाठी 33 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर, रामकुशल पुत्र लोकनाथ सेन 36 वर्ष, निवासी ऊंचा टोला, प्रकाश पुत्र लल्लू त्रिपाठी 52 वर्ष, सरोज त्रिपाठी 50 वर्ष, निवासी सोनवर्षा, मुन्नी पति परागे साकेत 50 वर्ष, निवासी पडुहार, सुमन पुत्र रावेन्द्र साकेत 35 वर्ष, आशा पति रामनाथ कुशवाहा 50 वर्ष, निवासी डोमहाई, अनुराग पुत्र सोमचंद्र सेन 30 वर्ष, निवासी जैतवारा, पूनम पति रामलाल पांडेय 53 वर्ष, निवासी कैमरी, रामगोपाल पुत्र वृन्दावन त्रिपाठी 70 वर्ष और संगीता पति गया प्रसाद कुशवाहा 45 वर्ष, निवासी बिरङ्क्षसहपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Created On :   9 Feb 2025 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story