Satna News: प्रयाग से चित्रकूट पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु, 10 दिन के लिए रद्द की गई एक और सुपरफास्ट

प्रयाग से चित्रकूट पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु, 10 दिन के लिए रद्द की गई एक और सुपरफास्ट
  • कमिश्नर बीएस जामोद और आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने चित्रकूट पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया।
  • वीकली ट्रेन का रूट बदला, आज नहीं आएगी सतना

Satna News: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद श्रद्धालुओं के धर्म नगरी चित्रकूट पहुंचने का सिलसिला जारी है। चित्रकूट के बाद श्रद्धालु मां शारदा के पुण्य दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। एक सरकारी अनुमान के अनुसार बुधवार को लगभग 2 लाख श्रद्धालु चित्रकूट और सवा लाख भक्त मैहर पहुंचे।

मैहर के दोनों एंट्री प्वाइंट पर पुलिस ने एक-एक सहायता केंद्र बनाए हैं। इसी बीच कमिश्नर बीएस जामोद और आईजी साकेत प्रकाश पांडेय ने चित्रकूट पहुंच कर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। मोहकम गढ़ तिराहे के हाल्टिंग स्टेशन और प्राचीन मुखारविंद में आश्रय स्थल बनाया गया है।

कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और एसडीएम एपी द्विवेदी भी साथ में थे। यहां श्रद्धालुओं के लिए जन सहयोग से पेयजल, प्रसाधन एवं जलपान की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर एसपी ने हनुमान धारा का भ्रमण कर श्रद्धालुओं से आवागमन संबंधी चर्चा की।

10 दिन के लिए रद्द की गई एक और सुपरफास्ट

वीकली ट्रेन का रूट बदला, आज नहीं आएगी सतना

आनंद विहार-रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट को 22 फरवरी तक के लिए कैंसिल किए जाने के बाद बुधवार को रेल प्रशासन ने सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद सुपरफास्ट को भी 29 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। उल्लेखनीय है, इससे पहले सतना जंक्शन होकर जाने वाली लंबी दूरी की जहां 10 यात्री गाडिय़ां पहले ही कैंसिल की जा चुकी हैं। वहीं 14 अन्य ट्रेन के मार्ग परिवर्तित किए जा चुके हैं। इसी बीच रेल अधिकारियों ने बताया कि रुट डायवर्ट किए जाने के कारण दरभंगा-अहमदाबाद वीकली ट्रेन 20 फरवरी को सतना नहीं आएगी।

कटनी से बुलानी पड़ी मेला स्पेशल:

रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट के रद्द होने के कारण बुधवार को दोपहर बाद जहां प्रयाग की ओर जाने वाली 5 ट्रेनों पर क्रमश: यात्रियों का भार बढ़ा वहीं भीड़ प्रबंधन के लिए रात 7 बजे कटनी से प्रयागराज के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन बुलानी पड़ी। ऑन डिमांड आई इस विशेष गाड़ी से 3 हजार यात्रियों को रात 8 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इससे पहले दोपहर 4 बजे से 6 बजे के बीच एलटीटी-बनारस सुपरफास्ट, सीएसटीएम -हावड़ा मेल, पुणे-पटना सुपरफास्ट और एलटीटी-वाराणसी महानगरी समेत 5 ट्रेनों से श्रद्धालुओं ने सतना से प्रयाग की यात्रा की। रेल मार्ग से सतना से प्रयागराज की दूरी 180 किलोमीटर है।

बैरिकेडिंग से हालात काबू में, आय भी बढ़ी:

बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को टू-वे करने से रेलवे स्टेशन में भीड़ पर नियंत्रण आसान हो गया है। हालात काबू में हैं। स्टेशन में टिकट के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने से रेलवे की आय में भी इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है बैरिकेडिंग करने से पहले 17 फरवरी को सिर्फ 2304 यात्रियों ने 2 लाख 1 हजार रुपए मूल्य की टिकट खरीद कर प्रयाग की यात्रा की थी, लेकिन 18 फरवरी की रात बैरिकेडिंग के बाद 3869 यात्रियों ने प्रयाग के लिए 3 लाख 34 हजार 400 रुपए के टिकट खरीदे। इस तरह एक ही दिन में रेलवे को लगभग 1 लाख 34 हजार रुपए का फायदा हुआ।

एक-एक ट्रिप चलेंगी 2 विशेष गाडिय़ां:

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने लंबी दूरी की 2 विशेष गाडिय़ों को एक-एक ट्रिप शेड्यूल किया है। दुर्ग-टुंडला (08769) 21 फरवरी को रात 10 बजे सतना आएगी। जबकि टुंडला-दुर्ग (08770) 23 फरवरी को रात 12 बज कर 40 मिनट पर यहां पहुंचेगी। इसी तरह गोंदिया-टुंडला (08869) 23 फरवरी को रात 10 बजकर 10 मिनट पर और टुंडला-गोंदिया (08870) 25 फरवरी को रात 12 बजकर 35 मिनट पर सतना आएगी।

Created On :   20 Feb 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story