सतना: 7 घंटे में ध्वस्त किए गए 100 से ज्यादा अतिक्रमण, मुक्त कराई गई 10 एकड़ सरकारी जमीन

7 घंटे में ध्वस्त किए गए 100 से ज्यादा अतिक्रमण, मुक्त कराई गई 10 एकड़ सरकारी जमीन
  • अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शहर में अर्सा बाद इतनी बड़ी कार्रवाई हुई
  • शहर के 4 अलग-अलग ठिकानों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई
  • नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने रविवार को ही कोठी मोड़ पर स्थित एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया

डिजिटल डेस्क,सतना। जिला मुख्यालय में ३ थाना क्षेत्रों के ४ ठिकानों पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत रविवार को तकरीबन १०० से भी ज्यादा कच्चे-पक्के अवैध निर्माणों को धवस्त करते हुए लगभग १० एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई गई।

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शहर में अर्सा बाद इतनी बड़ी कार्रवाई हुई । भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शासकीय भूमियों के बेजा कब्जों को बेदखल करने की कार्रवाई सुबह ९ बजे से शाम ४ बजे तक चली।

शुरुआत कोलगवां थाना क्षेत्र में मैत्रीपार्क के पास एयरोड्रम की ८ एकड़ भूमि पर बसे बड़े अवैध को ध्वस्त करने के साथ हुई। यहां ३ घंटे की कार्रवाई में ८५ बेजा कब्जे हटाए गए।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से दोनो टाइम लगातार वार्निंग के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जे छोडऩे को तैयार नहीं थे, लिहाजा बेदखली की कार्रवाई करनी पड़ी।

भारी पुलिस बल लेकर पहुंचा नगर निगम का दस्ता

शहर के 4 अलग-अलग ठिकानों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम सिटी नीरज खरे और सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान के साथ तीनों थानों के टीआई सुदीप सोनी, शंखधर द्विवेदी, योगेंद्र सिंह और रिजर्व इंस्पेक्टर देविका सिंह भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाल रखा था।

नगर निगम के अतिक्रमण अधिकारी आरपी सिंह परमार, सहायक अतिक्रमणकारी अधिकारी सज्नन सिंह, निरीक्षक बालेंद्र गौतम, लक्ष्मी तिवारी, अनुराग सिंह और योगेंद्र सिंह समेत नगर निगम के अमले में आधा दर्जन दमकल के साथ ७५ से भी ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल थे।

स्वामित्व संबंधी दावों के मौके पर निपटारे के लिए तहसीलदार सौरभ मिश्रा, आरआई वीरेश सिंह एवं विभूति नारायण के साथ पटवारी बृजेश निगम, हेमंत सिंह, विजय बहादुर सिंह, उमेश ङ्क्षसह, अखंड प्रताप सिंह, अनूप पांडेय, रामभजन गौतम एवं संजय मिश्रा के साथ पहली बार बड़ी संख्या में महिला पटवारी स्नेहलता सिंह, नीलम सिंह, आकांक्षा अग्निहोत्री, रश्मि शुक्ला, अनुराधा निगम और शालिनी श्रीवास्तव भी टीम में शामिल की गई थीं।

आश्रय योजना के फर्जी पट्टों की आशंका

नगर निगम, पुलिस और राजस्व विभाग के ज्वाइंट आपरेशन के अंतर्गत एयरोड्रम की जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई के बाद नारायण तालाब की मेड़ पर लगभग आधा एकड़ में काबिज १० बेजा कब्जों को बेदखल किया गया।

इसी दौरान ७ कब्जाधारियों ने स्वामित्व संबंधी दावे प्रस्त़ुत करते हुए राजस्व अफसरों को मुख्यमंत्री आश्रय योजना के पट्टे दिखाए। पट्टे २००८-०९ में जारी किए गए थे। कब्जेदारों ने बताया कि उनके पास आराजी नंबर ५८६/२ के लिए ६०० वर्ग फीट के आवासीय पट्टे हैं। राजस्व टीम ने भौतिक सत्यापन के दौरान पाया कि मौजूदा निर्माण मुक्तिधाम की भूमि पर है।

मुक्तिधाम की भूमि पर आवासीय पट्टे नहीं आवंटित किए जा सकते हैं। सरसरीतौर पर आशंका है कि आश्रय योजना के पट्टे फर्जी है। इन सातो निर्माण कार्य को बेदखल करने की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाते हुए पट्टों की वैधता की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

और उधर, धवारी में झड़प

नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने रविवार को ही कोठी मोड़ पर स्थित एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। नगर निगम इन अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस देगा और निर्माण ध्वस्त करने के मद में हुए खर्च की रिकवरी भी करेगा।

ऐसी ही रिकवरी धवारी के उन अतिक्रमणकारियों से भी की जाएगी, जिन्होंने शासकीय स्कूल के लिए आवंटित भूमि पर लंबे समय से पक्के निर्माण कर अवैध कब्जे कर रखे थे। दस्ते ने यहां पर ४ अवैध कब्जे गिराए। इन अवैध निर्माणों में तबेला और गोदाम भी शामिल था।

यहां दस्ते को विरोध का भी सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रदर्शनकारी परिवार के बीच झड़प हुई। पुलिस ने विरोध कर रहे ४ लोगों को हिरासत में ले लिया और फिर समझाइश देकर इन्हें छोड़ दिया गया।

Created On :   12 Feb 2024 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story