सतना: आदतन बदमाशों ने बारात घर में की अड़ीबाजी, बरसाए पत्थर

आदतन बदमाशों ने बारात घर में की अड़ीबाजी, बरसाए पत्थर
  • कई लोगों को आईं चोटें, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
  • पत्थर बरसाए और कट्टे लहराकर लोगों से मारपीट की
  • अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत टिकुरिया टोला में आदतन बदमाशों ने वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जमकर पत्थर बरसाए और कट्टे लहराकर लोगों से मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को टिकुरिया टोला स्थित गणेश पैलेस में राजेश कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय ननकू कुशवाहा 40 वर्ष, निवासी कररिया, जिला रीवा, की भतीजी सपना की शादी हो रही थी। वैवाहिक कार्यक्रम में काफी लोग शामिल होने आए थे।

इसी दौरान रात करीब 1 बजे आरोपी कान्हा पुत्र बादल कुशवाहा, अपने साथी निखिल कुशवाहा, मोनू कुशवाहा और 10-12 अन्य लोगों को लेकर आ धमका। आरोपियों ने राजेश को रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे और मना करने पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

हल्ला-गुहार करने पर जब कुछ लोग मदद के लिए आगे बढ़े तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस घटना की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

रिपोर्ट करने पर फिर किया हमला

अड़ीबाजी की शिकायत कर जैसे ही पीडि़त युवक वापस लौटा तो दर्जन भर से ज्यादा असामाजिक तत्व फिर पैलेस पहुंच गए और पत्थर व शराब की खाली बोतलों से हमला करने लगे, जिसकी शिकायत डॉयल 100 पर की गई, तो पुलिस टीम जल्द ही मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।

पत्थर और बोतल लगने से कई महिलाएं चोटिल हो गईं, जिनको रात में ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यह खबर लगते ही हमलावर वहां भी आ धमके। हालांकि पुलिस को देखकर जल्द ही चंपत भी हो गए।

आरोपी कान्हा के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं।

Created On :   31 Jan 2024 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story