सतना: प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस लाइन में कार्यरत 46 अधिकारियों-कर्मचारियों की थानों में पोस्टिंग

प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस लाइन में कार्यरत 46 अधिकारियों-कर्मचारियों की थानों में पोस्टिंग
अधिकारियों और कर्मचारियों की थानों में पोस्टिंग की गई

डिजिटल डेस्क,सतना। पुलिस कप्तान आशुतोष गुप्ता ने प्रशासनिक दृष्टि से पुलिस लाइन में कार्यरत 46 अधिकारियों-कर्मचारियों की थानों में पोस्टिंग की है। गुरुवार को जारी आदेश में सूबेदार अम्बरीश साहू को पुलिस लाइन से यातायात, एएसआई मुकेश गोंड को कोलगवां से पुलिस लाइन, सब इंस्पेक्टर शारदा शिवानी को पुलिस लाइन से उचेहरा, प्रधान आरक्षक मुकेश त्रिपाठी को पुलिस लाइन से सिंहपुर, मिथलेश मिश्रा को सिंहपुर से नागौद, रामबहादुर साकेत को पुलिस लाइन से सभापुर, प्रिंस गर्ग को सभापुर से पुलिस लाइन में तैनात किया गया है।

इनकी भी नई पोस्टिंग

इसी तरह आरक्षक धीरेन्द्र किरार को पुलिस लाइन से कोटर, यतनेश द्विवेदी को सिविल लाइन, शैलेन्द्र कुशवाहा को उचेहरा, सौरभ पांडेय को यातायात, ओमप्रकाश तिवारी को पोंडी चौकी, गोविंद कुशवाहा को जैतवारा, सचिन शुक्ला को यातायात, पूजा मालवीय को नागौद, कुलदीप कुमार को कोटर, रवि सिंह गुर्जर को छिबौरा चौकी, तरुण सेन को चित्रकूट, सचिन दास को नागौद, अनुराग जायसवाल को उचेहरा, अजय देवरे को चित्रकूट, बलवंत उइके को सिंहपुर, नरेंद्र लोवंशी को नागौद, मनोज कुमार को चित्रकूट, सम्मर भलावी को परसमनिया चौकी, कमल को चित्रकूट, अभिषेक राय को जैतवारा, किशन सिंह को नागौद, धीरेन्द्र पटेल को कोतवाली, रामप्रसाद कोल को बरौंधा, रामगणेश पटेल को कोठी, अजय कुमार पांडेय, कल्पना सिंह, मुकेश सिंह गोंड, प्रिया सिंह, राखी सिंह बघेल और प्रिया सिंह को यातायात, कमलेश सिंह गोंड़ को बेला चौकी, विकास पटेल को कोलगवां, रमाकांत शर्मा को कोतवाली, रंजना बहेलिया को उचेहरा, नेहा चतुर्वेदी को रामपुर, कमलेन्द्र सिंह को कोलगवां, अखिलेश्वर सिंह को सिविल लाइन, गौरव मिश्रा और शिवकुमार तिवारी को रामपुर बाघेलान भेजा गया है।

Created On :   13 Sept 2024 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story