सतना: विराट नगर में फायरिंग पर 2 नाबालिगों के खिलाफ अपराध दर्ज

  • एक आरोपी तक पहुंची पुलिस, दूसरे की तलाश जारी
  • सोमवार दोपहर को एक लडक़े को स्कूटी समेत हिरासत में ले लिया गया
  • स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगालकर जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर लिया

डिजिटल डेस्क,सतना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विराट नगर में रविवार शाम को फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले स्कूटी सवार दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

टीआई योगेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर शहर के कोलगवां और उतैली में रहने वाले दो लडक़ों की पहचान कर सरगर्मी से तलाश शुरू की गई थी।

इसी दौरान सोमवार दोपहर को एक लडक़े को स्कूटी समेत हिरासत में ले लिया गया, मगर दस्तावेजों की जांच में वह नाबालिग निकला।

पूछताछ में उसने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर घटना करने का खुलासा किया, तो आईपीसी की धारा 336 और 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कायमी की गई। इस मामले का दूसरा आरोपी अब तक नहीं मिला है, वारदात में प्रयुक्त कट्टा उसके पास ही होने की बात सामने आ रही है।

ये थी घटना

गौरतलब है कि रविवार शाम को लगभग 7 बजे जब विराट नगर गली नम्बर-2 के रहवासी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे, तभी स्कूटी से आए दो लडक़ों ने एक के बाद एक दो राउंड फायर किया और तेजी से निकल गए।

गोली चलने से लोगों में दहशत फैल गई थी। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने घरों के बाहर लगे कैमरों के फुटेज देखने के साथ ही शहर में संचालित स्मार्ट सिटी के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगालकर जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर लिया।

Created On :   6 Feb 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story