सतना: तीन हत्याओं के बाद खुदकुशी का मामला,आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने केआरोप में मृतका के पति को जेल

तीन हत्याओं के बाद खुदकुशी का मामला,आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने केआरोप में मृतका के पति को जेल
  • तीन हत्याओं के बाद खुदकुशी का मामला
  • आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने केआरोप में
  • मृतका के पति को जेल

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नजीराबाद में ट्रिपल मर्डर के बाद खुदकुशी के मामले में पुलिस ने राकेश चौधरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उसकी पत्नी के प्रेमी कमलेश चौधरी पिता स्वर्गीय शहदेव चौधरी (३०) निवासी खम्हरिया कोटर को धारा-३०६ के तहत गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि राकेश की पत्नी के कमलेश चौधरी के साथ विवाहेत्तर संबंध थे। सामाजिक बदनामी होने का हवाला देकर राकेश अक्सर कमलेश को फोन कर कहता था कि मेरे वैवाहिक जीवन में दखल न दे, लेकिन कमलेश राकेश को नामर्द कहकर उसकी पत्नी को भगा ले गया। कमलेश के राकेश की पत्नी के साथ लगातार संबंध और भगा ले जाने के बाद मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठाया था। उधर घटना के तीसरे दिन पुलिस ने मृतक के घर के सामने कुएं से धारदार हथियार बरामद कर लिया।

यह भी पढ़े -धर्मांतरण के आरोप में युवक के साथ माता-पिता पर एफआईआर

ये है घटनाक्रम

उल्लेखनीय है कि तिघरा निवासी राकेश पुत्र गंगा प्रसाद चौधरी 32 वर्ष, ने 9 जुलाई की रात नजीराबाद में राजेश प्रजापति के मकान में पत्नी संगीता समेत ६ और ८ वर्ष के दो बेटों की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर जाकर खुदकुशी कर लिया था। मृतक की पत्नी शादी के पहले से कमलेश चौधरी नामक के सम्पर्क में थी, विवाह के बावजूद बातचीत होती थी। इतना ही नहीं शादी के 10 साल बाद फरवरी 2024 में बच्चों को लेकर प्रेमी के पास चली गई और परिजनों के समझाने पर वापस आने की बजाए कमलेश के साथ रहने का लिखित हलफनामा पुलिस के सामने पेश किया था, मगर एक महीने बाद अचानक लौट आई। वापसी के 3 माह बाद 14 जून को दोबारा बच्चों के साथ संगीता प्रेमी के पास चली गई और तीन सप्ताह रहकर फिर पति के घर आ गई थी।

यह भी पढ़े -दो बेटों समेत पत्नी की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी, सिटी कोतवाली के नजीराबाद में सनसनीखेज घटना

Created On :   13 July 2024 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story