सतना: चुनाव के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री की 8 कंपनियां सतना पहुंचीं

चुनाव के लिए सेंट्रल पैरामिलिट्री की 8 कंपनियां सतना पहुंचीं
असम राइफल्स और आईटीबीपी के जवान हैं शामिल

डिजिटल डेस्क,सतना।

विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बलों के सतना पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया है। चुनाव आयोग की तरफ से जिले को 17 कंपनियां आवंटित की गई हैं, जिनमें से भारत तिब्बत सीमा पुलिस की 3 कंपनियां पहले ही यहां आ चुकीं थीं। वहीं मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से 4 और कंपनियों की आमद हो गई। आईटीबीपी के अलावा असम राइफल्स की 3 कंपनी भी ट्रेन के जरिए ही सतना पहुंची हैं।

सिंगरौली से आई एक कंपनी

असम राइफल्स की एक कंपनी सिंगरौली से सडक़ मार्ग से आई है। सभी कंपनियों को शासकीय भवनों समेत निजी बारात घरों और कम्युनिटी सेंटरों पर रुकवाया गया है। अभी सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और बीएसएफ की 6 कंपनियों का आना शेष है। केन्द्रीय अद्र्ध सैनिक बलों को अब इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक चेकपोस्टों के अलावा शहर के प्रमुख चौराहों व प्रवेश मार्गों पर तैनात कर वाहन मदद में भी मदद ली जा रही है।

Created On :   8 Nov 2023 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story