- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में महिला...
सतना: अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में महिला समेत 2 की मौत
- घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई
- 40 मिनट तक एफआरवी और एम्बुलेंस नहीं आई।
- परिजनों के नहीं पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई
डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित दो सडक़ हादसों में महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
केस- 1
नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम पुत्र मुन्ना दहायत 18 वर्ष, निवासी मौहारी, बुधवार सुबह तकरीबन 9 बजे भिटारी के छोटू पांडेय के खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से भूसा की ढुलाई कराने गया था, जहां दोपहर करीब साढ़े 12 बजे खेत की मेड़ पार करने के दौरान वाहन को जोरदार झटका लगा, जिससे ट्रैक्टर में बैठा शुभम उछलकर नीचे गिरा और पलक झपकते ही ट्रैक्टर का टायर उसके ऊपर से निकल गया।
इस हादसे में युवक के गंभीर रूप से घायल होने पर निजी वाहन से आनन-फानन जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, मगर परिजनों के नहीं पहुंचने पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। गुरुवार सुबह घर वालों के आने पर पीएम कराया गया।
केस- 2
रामपुर बाघेलान पुलिस के मुताबिक चम्पाबाई साहू 57 वर्ष, निवासी करहीकला थाना उचेहरा, अपने पति रामलखन साहू 60 वर्ष, के साथ बाइक पर बैठकर बुधवार रात को कहीं जा रही थी। तकरीबन 8 बजे छिबौरा मोड़ के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ने साइड से टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग गाड़ी समेत सडक़ पर जा गिरे।
इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, तो वहीं पति को भी काफी चोटें आईं। जख्मी हालत में ही रामलखन ने डॉयल 100 पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन 40 मिनट तक एफआरवी और एम्बुलेंस नहीं आई।
अंतत: एक जनप्रतिनिधि की मदद से घायल दम्पति जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद चम्पाबाई को मृत घोषित कर दिया। पत्नी को खाने से दुखी पति का आरोप है कि यदि समय रहते वाहन मिल जाता तो जान बचाई जा सकती थी।
Created On :   8 March 2024 11:55 AM GMT