खुदकुशी: नशा मुक्ति केंद्र के शौचालय में तौलिए के सहारे युवक ने लगा ली फांसी - मौत

नशा मुक्ति केंद्र के शौचालय में तौलिए के सहारे युवक ने लगा ली फांसी - मौत
  • नशा नहीं मिलने की वजह से शौचालय में लगाई फांसी
  • तौलिए के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली
  • युवक को नित्यानंद नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था

डिजिटल डेस्क, पुणे। नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक ने नशा नहीं मिलने की वजह से शौचालय में तौलिए के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार सुबह शिरगांव के पास पाचाने गांव में हुई। आत्महत्या करने वाले युवक की पहचान अनुप लोखंडे उम्र 21 निवासी ताड़ीवाला के रूप में हुई है। शिरगांव पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाचाने गांव में नित्यानंद अस्पताल (नशा मुक्ति एवं मानसिक रोगी) केंद्र में युवक को भर्ती कराए जाने के बाद उसने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, अनुप नशे का आदी था। वह शराब कारोबारी से ड्रग्स लिया करता था। एक अगस्त को अनुप एक कार्यक्रम में सारसबाग गया था। अगले दिन यानी 2 अगस्त को सुबह आठ बजे वह नशे में घर लौटा। उसके पास मोबाइल और गाड़ी भी नहीं थी। बेटा हमेशा नशे में रहता था, उस चिंता के कारण, उसकी मां ने उसे मावल तालिका के पाचाने गांव में नित्यानंद नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया।

इसी बीच मंगलवार (6 अगस्त) को उसने टॉयलेट में तौलिए के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस संबंध में अनुप की मां ने पुणे की बंडगार्डन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अनुप की मां ने पुलिस से मांग की है कि अनुप को नशे की लत लगाने वाले दोस्तों और नशा सप्लाई करने वाले दुकानदार को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।


Created On :   7 Aug 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story