महाराष्ट्र: सप्ताहभर में दूसरा ट्रेनी विमान क्रैश, एक घायल

सप्ताहभर में दूसरा ट्रेनी विमान क्रैश, एक घायल
  • ट्रेनी विमान क्रैश
  • रेड बर्ड प्रशिक्षण संस्थान कंपनी का था विमान
  • सप्ताहभर में दूसरा हादसा

डिजिटल डेस्क, पुणे। अभी दो दिन पहले जिले के बारामती में एक प्रशिक्षु विमान गिरने की घटना ताजा ही है, कि रविवार को रेड बर्ड विमान प्रशिक्षण संस्थान कंपनी का एक विमान सुबह करीब 7 बजे लोखंडे बस्ती के पास पुराने सह्याद्रि गाय फार्म के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। यह वीटी आरवीटी टेक्नम दो सीटों वाला विमान था। विमान अचानक एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इसके चालक के घायल होने की खबर है। आज हुए दूसरे हादसे के बाद वैमानिकों और एयरपोर्ट के पास रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा गहन बन गया है।

पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आज के इस हादसे में पायलट घायल हो गया है। पिछले कुछ दिनों में बारामती में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में यह पांचवां हादसा है। कुछ महीने पहले मेखली में नीरा नदी पुल के नीचे एक विमान के उड़ने से हादसा हो गया था। फरवरी 2019 में रुई बबीर गांव में एक हादसा हुआ था। 2022 में इंदापुर तालुका के कदबनवाड़ी में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। अभी दो दिन पहले ही रेड बर्ड कंपनी का विमान एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. आज की दुर्घटना का सटीक कारण प्राप्त नहीं हो सका। आज के हादसे में भी विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और ऐसा लग रहा है कि विमान उल्टा गिर गया है।

Created On :   22 Oct 2023 2:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story