राजनीति: बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय शिवतारे, कहा- महायुति के उम्मीदवार का करेंगे प्रचार

बारामती से चुनाव नहीं लड़ेंगे विजय शिवतारे, कहा- महायुति के उम्मीदवार का करेंगे प्रचार
  • अजित पवार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला था
  • महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को राहत
  • फोन आने के बाद बदला मन

डिजिटटल डेस्क, पुणे। बारामती लोकसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलनेवाले पूर्व विधायक विजय शिवतारे की बगावत आखिरकार ठंडी पड़ गयी। महायुति में रहते हुए भी अजित पवार की तीखे शब्दों में आलोचना कर बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करनेवाले शिवतारे ने कहा कि वे महायुति के उम्मीदवार का प्रचार करेंगे। दो दिन पहले ही शिवतारे की मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात हुई थी। तब से माना जा रहा था कि वे चुनाव मैदान से पीछे हट जाएंगे। शिवतारे की नरमी से महायुति की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री के ओएसडी ने समझाया : पूर्व विधायक विजय शिवतारे ने शनिवार 30 मार्च को सासवड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। शिवतारे ने बताया कि 26 मार्च को मुख्यमंत्री के ओएसडी खटगांवकर का फोन आया। उन्होंने उन्हें समझाया। उन्होंने उनसे कहा कि बारामती लोकसभा चुनाव में उनके उतरने के कारण मुख्यमंत्री और महायुति के बीच समस्या पैदा हो रही है। अगर हर लोकसभा क्षेत्र में ऐसे निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हो जाएंगे, तो महायुति के सामने समस्या खड़ी हो जायेगी। जिससे महायुति के सांसदों को चुनाव में दिक्कतें आ जाएंगी। इसलिए मुख्यमंत्री के ओएसडी के फोन के कारण उन्होंने अपना मन बदला।

पुरंदर से घड़ी के पक्ष में पड़ेंगे डेढ़ लाख वोट : शिवतारे ने बताया कि ओएसडी के कॉल के बाद 27 मार्च को रात 11 से 2 बजे तक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ मुंबई में तीन घंटे तक उनकी चर्चा हुई। इस बैठक में उन्होंने पिछले पांच वर्षों में जिन कठिनाइयों का सामना उन्हें करना पड़ा, उसे उन्होंने बताया। गुंजवनी बांध का पानी पुरंदर में आपूर्ति पर सहमति बनी। आचार संहिता के बाद इस योजना की कागजी कार्यवाही पूरी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे, ऐसा शिवतारे ने कहा। उन्होंने कहा कि पुरंदर में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट आदेश दिया है कि शिवसेना के सभी वोट यानि कुल डेढ़ लाख वोट महायुति के उम्मीदवार को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

अजित पवार ने गलतियां की, लेकिन सभी को भुला दिया : शिवतारे ने कहा कि अजित पवार से पहले कुछ गलतियां हुईं होंगी, लेकिन हम बड़ी सफलता हासिल करने के लिए एक साथ आए हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने का फैसला किया है। कार्यकर्ताओं से सुलह कराने के लिए अजित पवार खुद पुरंदर आएंगे, ऐसा उन्होंने वादा किया है। राजनीति में न तो कोई स्थायी दुश्मन होता है और न ही कोई दोस्त, इस फॉर्मूले के मुताबिक हम पिछले सभी मुद्दों को किनारे रखकर महायुति के उम्मीदवार को बहुमत से चुनने जा रहे हैं, ऐसा शिवतार ने कहा।

Created On :   30 March 2024 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story