पहल: जिप विद्यार्थियों की सराहनीय पहल, विद्यार्थियों ने बुजुर्गों से की मतदान करने की अपील

जिप विद्यार्थियों की सराहनीय पहल, विद्यार्थियों ने बुजुर्गों से की मतदान करने की अपील
  • शिक्षकों और विद्यार्थियों के माध्यम से जनजागृति
  • ढोलक की थाप पर ‘वोट-वोट में ताकत की बात कह रहे
  • बुजुर्गों से किया वोट देने का किया अनुरोध

डिजिटल डेस्क, पुणे । लोकतंत्र के चुनावी महापर्व में पुणे के हर मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी सक्रियता से जुटा हुआ है। निर्वाचन निर्णय अधिकारी और पुणे के जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे के प्रेरक निर्देशों से पुणे जिला परिषद का शिक्षा विभाग भी अपने शिक्षकों और विद्यार्थियों के माध्यम से जनजागृति करने के लिए पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रहा है।

शिरूर लोकसभा क्षेत्र के निर्गुडसर में पं.जवाहरलाल नेहरू विद्यालय के छात्र ढोलक पर थाप देते हुए लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए यहां नजर आए। ढोलक की थाप के बीच ‘वोट-वोट में ताकत है’, ‘मतदाता राजा जागो, लोकतंत्र का धागा बनो’ जैसे नारे लगाते हुए गांव के बुजुर्ग नागरिकों के बीच ये विद्यार्थी पहुंचे। इन विद्यार्थियों ने उनसे जागरूक नागरिक के रूप में मतदान करने का पुरजोर शब्दों में आग्रह किया।

बता दें कि, मतदाता जागरूकता अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी एवं शिक्षक उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। यहां शिक्षक नवीन अवधारणाओं को लागू करके छात्रों की प्रतिभा और मतदान जागरूकता को निखारते नजर आ रहे हैं। इन विद्यार्थियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ‘सेल्फी फ्रेम’, नारों के रंग-बिरंगे पोस्टर बनाए गए हैं और लोकतंत्र के महापर्व चुनाव के लिए एक अच्छा व प्रेरक माहौल बनाया गया है। - नागरिकों का भी मिल रहा अच्छा प्रतिसाद

आपको बता दें कि मतदान के लिए जन जागृति करते हुए ये छात्र न केवल मतदान के लिए आह्वान करते हैं, बल्कि ‘हां मैं मतदान करूंगा’ लिखे ‘सेल्फी फ्रेम’ के पीछे नागरिकों को खड़ा करके उनकी एक अच्छी तस्वीर भी लेते हैं। विद्यार्थियों के इन प्रयासों को नागरिकों का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। यह देखकर कि देश की भावी पीढ़ी लोकतंत्र को मजबूत करने की मुहिम पर निकल पड़ी है, ग्रामीण भी छात्रों की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। - पहल में ये हैं शामिल

जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक संगीता शेटे, डॉ. शांताराम गावड़े, अशोक कदलग, साहिल शाह, पंडित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय के प्राचार्य कांताराम टावरे, पर्यवेक्षक संतोष वलसे, नवनाथ थोरात, जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के छात्र और ग्रामीण इस पहल में शामिल हो रहे हैं। - कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी की शिरकत

यहां शिरूर संसदीय क्षेत्र में चलाए गए इस जागरूकता अभियान में कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया और घोडेगांव स्थित बीडी काले कॉलेज में मतदान केंद्र की जानकारी के लिए क्यूआर कोड वाले स्टीकर लगाए गए और मतदाता सूची में नाम कैसे जांचें इसकी जानकारी विद्यार्थियों और प्रोफेसरों को दी गई। - शिरूर पंचायत समिति में आंगनवाड़ी स्तर पर जागरूकता

लोकसभा आम चुनाव के लिए नागरिकों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना परियोजना, पंचायत समिति शिरूर ने आंगनवाड़ी स्तर पर दृश्य-श्रव्य माध्यम से मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया गया। - 2019 की तुलना में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग का यह प्रयास है कि इस बार पुणे शहर की सभी चारों संसदीय सीटों पर मतदान का प्रतिशत 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में बढ़े और अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। शिरूर में जिलापरिषद के विद्यार्थियों द्वारा चलाया गया मतदाता जन जागरूकता अभियान इसकी गवाही देता नजर आया।

Created On :   22 March 2024 1:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story