पुणे: सुप्रिया ने कहा - अजित दादा के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला

सुप्रिया ने कहा - अजित दादा के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला
संसद में अजित पर किया था कटाक्ष

डिजिटल डेस्क, पुणे, एजेंसी| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले हाल ही में संसद में दिए एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहीं, जिस पर शनिवार को उन्होंने सफाई दी है। दरअसल, सुले के बयान को अजित पवार पर निशाना माना जा रहा था। सुले ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राजनीतिक रूप से अलग हो चुके अपने चचेरे भाई अजित पवार के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है। कस्बा गणपति पंडाल में भगवान गणेश की पूजा करने के बाद बारामती लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सुले ने यहां अपने बयान पर सफाई दी। सुले ने कहा, अजित दादा मेरे बड़े भाई हैं। मैंने उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है।

मैंने संसद में जो कुछ भी कहा, वह किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ है। सुले अपने पिता एवं पार्टी संस्थापक शरद पवार के साथ बनी हुई हैं। महिला आरक्षण विधेयक पर संसद में सुले ने कहा था, हर घर में ऐसे भाई नहीं होते हैं, जो बहन का कल्याण देखते हैं।

Created On :   24 Sept 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story