- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- विधानसभा में गूंजा बांग्लादेशी...
दैनिक भास्कर इम्पैक्ट: विधानसभा में गूंजा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, सीएम ने दिला ठोस कार्रवाई का भरोसा
- विधायक महेश लांडगे ने उठाया सवाल
- मुख्यमंत्री ने दिलाया ठोस कार्रवाई का भरोसा
- विधानसभा में गूंजा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा
Pimpri-Chinchwad News. कबाड़ बाजार के रूप में पहचाने जाने वाले पिंपरी चिंचवड़ के कुदलवाड़ी इलाके में 9 दिसंबर को लगी भीषण आग की घटना से बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की घुसपैठियों का मुद्दा छाया हुआ है। इस पृष्ठभूमि पर दैनिक भास्कर ने 12 दिसंबर को 'बांग्लादेशी घुसपैठिए गोवा से बनवा रहे फर्जी पासपोर्ट' शीर्षक से बड़ा खुलासा किया था। साथ ही पुणे और गोवा पासपोर्ट ऑफिस द्वारा 70 फर्जी पासपोर्ट निरस्त किये जाने की जानकारी भी सामने लाई। मंगलवार (17 दिसंबर) को नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीत सत्र में भाजपा विधायक महेश लांडगे ने इस खबर के आधार पर सरकार से जवाब मांगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
- 70 से अधिक घुसपैठिये मूल देश भेजे गए
विधायक महेश लांडगे ने चिखली-कुदलवाड़ी क्षेत्र में अवैध स्क्रैप दुकान मालिकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर नागपुर शीतकालीन सत्र में आज कड़ा रुख अपनाया। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और सदन अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के समक्ष इस क्षेत्र में बांग्लादेशी रोहिंग्याओं का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कार्रवाई के आदेश दें। साथ ही कार्रवाई के बाद कुदलवाड़ी, चिखली क्षेत्र में संभावित असंतोष के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक लांडगे ने दैनिक भास्कर की खबर के आधार पर कहा कि अब तक शहर में अवैध रूप से रह रहे 70 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस ने उनके मूल देश वापस भेज दिया है। ये घुसपैठिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट बनाकर पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से भारत में प्रवेश करते हैं।
- कम मजदूरी पर आसानी से उपलब्ध होते हैं बांग्लादेशी
देश में रोजगार के लिए आए ये बांग्लादेशी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं की संख्या बढ़ रही है और उन्हें रोकने की जरूरत है। पिंपरी-चिंचवड़ और चाकण, रांजनगांव, तलेगांव आदि एमआईडीसी क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठिए कम वेतन पर काम करने के लिए आसानी से उपलब्ध हैं। इसलिए स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता है। वहीं, कुछ मामलों में घुसपैठियों का राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से 'कनेक्शन' भी सामने आया है। ऐसे में ये मामला गंभीर हो गया है। पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस और संबंधित एजेंसियों ने कुछ दिन पहले शहर के विभिन्न हिस्सों से 23 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। फर्जी पहचान के आधार पर पासपोर्ट निकालने का एक बड़ा रैकेट कुछ एजेंटों द्वारा चलाया जाता है। जाहिर है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का रैकेट पिंपरी-चिंचवड़, पुणे समेत बड़े शहरों में सक्रिय है। इसलिए अब पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस और मनपा प्रशासन की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
Live Updates
- 17 Dec 2024 9:49 PM IST
बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की घुसपैठियों का मुद्दा छाया
कबाड़ बाजार के रूप में पहचाने जाने वाले पिंपरी चिंचवड़ के कुदलवाड़ी इलाके में 9 दिसंबर को लगी भीषण आग की घटना से बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की घुसपैठियों का मुद्दा छाया हुआ है। इस पृष्ठभूमि पर दैनिक भास्कर ने 12 दिसंबर को 'बांग्लादेशी घुसपैठिए गोवा से बनवा रहे फर्जी पासपोर्ट' शीर्षक से बड़ा खुलासा किया था। साथ ही पुणे और गोवा पासपोर्ट ऑफिस द्वारा 70 फर्जी पासपोर्ट निरस्त किये जाने की जानकारी भी सामने लाई। मंगलवार (17 दिसंबर) को नागपुर में चल रहे विधानसभा के शीत सत्र में भाजपा विधायक महेश लांडगे ने इस खबर के आधार पर सरकार से जवाब मांगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस पर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Created On :   17 Dec 2024 9:09 PM IST