- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे के दर्दनाक हादसा - चलती बस में...
Pune News: पुणे के दर्दनाक हादसा - चलती बस में आग 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर

- इन कर्मचारियों की हुई मौत
- पिछला दरवाजा था लॉक
- चलती बस में आग 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर
Pune News. हिंजवडी के विप्रो सर्कल फेज-1 के पास एक निजी कंपनी की चलती बस में आग लगने से चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे की है। यह टेम्पो ट्रैवलर बस हिंजवडी स्थित व्योम ग्राफिक्स कंपनी की थी, जो वारजे से कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी। हादसे के वक्त बस में ड्राइवर समेत 14 कर्मचारी सवार थे। आग भड़कने के बाद कुछ कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके, जिनमें से चार कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हिंजवडी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कन्हैया थोरात से मिली जानकारी के मुताबिक, व्योम ग्राफिक्स कंपनी की टेम्पो ट्रैवलर बस अपने कर्मचारियों को लेकर कंपनी जा रही थी। बस विप्रो सर्कल फेज-1 के पास पहुंची, तभी बस में अचानक आग लग गई। आग चालक जनार्दन हंबडकर की पैंट में लगी, जिसके बाद चालक बाहर कूद गया। उसके पीछे अन्य कर्मचारियों ने जान बचाने के लिए बस से बाहर छलांग लगा दी। बस के अंदर मौजूद चार लोग भड़की हुई आग और चारों तरफ फैल चुके धुएं के कारण बाहर कूदने में असमर्थ रहे और उनकी जलकर मौत हो गई।
इन कर्मचारियों की हुई मौत
भीषण हादसे के मृतकों में सुभाष भोसले (42), शंकर शिंदे (60), गुरुदास लोकरे (40) और राजू चव्हाण (40) शामिल हैं।
पिछला दरवाजा था लॉक
हादसे में विश्वास कृष्णराव गोडसे, मंजिरी आडकर, विट्ठल दिघे, प्रदीप राऊत ने आग लगने के बाद बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है, हादसे के बाद बस का पिछले दरवाजा लॉक हो गया था। इस घटना के बाद, पिंपरी चिंचवड पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे में घायल कर्मचारियों की स्थिति का जायजा लिया।
Created On :   20 March 2025 5:34 PM IST