- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मनपा का 12 हजार 618 करोड़ रुपए का...
Pune News: मनपा का 12 हजार 618 करोड़ रुपए का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं, न दरों में बढ़ोतरी

- 12 हजार 618 करोड़ रुपए का बजट पेश हुआ
- कोई नया टैक्स नहीं लगाया
Pune News. महापालिका का वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 12 हजार 618 करोड़ रुपए का बजट मंगलवार को पेश किया गया। इसमें न तो पुणेकरों पर कोई नया कर लगाया गया है, न ही किसी मौजूदा टैक्स में बढोतरी की गई है। मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. राजेंद्र भोसले ने बजट पेश किया।
बजट में मनपा की आय बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, न ही पिछले साल तय किए गए कई लक्ष्य अब तक पूरे नहीं हुए हैं। पिछले साल के बजट की तुलना में बजट का आकार 1 हजार 10 करोड़ रुपए ज्यादा है।
बजट में मनपा में शामिल 34 गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास लिए 623 करोड़ रुपए का विशेष प्रावधान किया गया है, साथ ही नदी सुधार परियोजना के लिए 396 करोड़, स्वास्थ्य के लिए 569 करोड़, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 142 करोड़ और जलापूर्ति के लिए 1665 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
आयुक्त भोसले द्वारा पेश किया गया यह मनपा का पहला और आखिरी बजट है, क्योंकि तीन महीने बाद वे रिटायर होने वाले हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. और महेश पाटिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   4 March 2025 8:45 PM IST