- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की...
Pune News: पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं, एसीबी करेगी पूछताछ
![पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं, एसीबी करेगी पूछताछ पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं, एसीबी करेगी पूछताछ](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/28/1398394-amitabh-gupta.webp)
- करोड़ों की संपत्ति के बारे में एसीबी करेगी पूछताछ
- पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता की मुश्किलें बढ़ीं
Pune News : एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की गई गुप्त जांच में पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त और राज्य के वर्तमान अपर पुलिस महासंचालक अमिताभ गुप्ता की पुणे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। उनकी प्रत्यक्ष जांच के लिए एसीबी के महासंचालक से अनुमति मांगी गई है। उनके खिलाफ आईटीआई कार्यकर्ता सुधीर आल्हाट ने शिकायत दर्ज कराई थी।
- पुणे में 25 करोड़ की संपत्ति
ज्ञात हो कि, अमिताभ गुप्ता वर्तमान में अपर पुलिस महासंचालक स्तर के वरिष्ठ आईपीएस आधिकारी हैं। इतने उच्च पदस्थ अधिकारी की एसीबी की ओर से जांच की यह पहली ही घटना बताई जा रही है। शिकायतकर्ता आल्हाट के अनुसार गुप्ता का पुणे के एमनोरा टाउनशिप में स्वीट वॅाटर विला में विला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मुंबई के सांताक्रूज में भी अमिताभ गुप्ता का अलीशान फ्लैट है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए है। इसी आधार पर सूचना अधिकार कार्यकर्ता सुधीर आल्हाट ने गुप्ता की जांच की मांग की थी। आल्हाट की शिकायत के आधार पर एसीबी द्वारा गुप्ता की गुप्त रूप से जांच की जा रही थी। इस जांच में वास्तविकता पाई जाने के बाद अब एसीबी के महासंचालक से उनकी प्रत्यक्ष जांच की अनुमति मांगी गई है।
- आयुक्त कार्यकाल में किए व्यवहारों की भी होगी जांच
अमिताभ गुप्ता जब पुणे पुलिस आयुक्त पद पर कार्यरत थे, उस दौरान हुए कुछ अपराधों और रिवॉल्वर के लिए दिए गए लाइसेंसों की भी जांच की मांग सुधीर आल्हाट ने की है। उम्मीद जताई जा रही है कि, महासंचालक की ओर से यदि यह अनुमति मिल जाती है, तो जल्द ही अमिताभ गुप्ता की प्रत्यक्ष जांच शुरू होगी, जिससे अमिताभ गुप्ता की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
Created On :   28 Jan 2025 8:26 PM IST