Pune News: सांसद उदयनराजे ने कहा - शिवाजी पर विवादित बयान देनेवाले की जीभ काट लेनी चाहिए

सांसद उदयनराजे ने कहा - शिवाजी पर विवादित बयान देनेवाले की जीभ काट लेनी चाहिए
  • सांसद उदयनराजे भोसले की राहुल सोलापुरकर को धमकी
  • शिवाजी पर विवादित बयान देनेवाले की जीभ काट लेनी चाहिए
  • छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीवन में कभी भी समझौता नहीं किया

Pune News : शिवाजी महाराज पर विवादस्पद टिप्पणी करने वाले मराठी अभिनेता की आलोचना करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों की जीभ काट लेनी चाहिए।मराठी अभिनेता राहुल सोलापुरकर ने एक पॉडकास्ट में छत्रपति शिवाजी महाराज पर विवादित बयान दिया था कि आगरा से मुगलों की कैद से छूटने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के वजीर को रिश्वत दी थी। इसका खूब विरोध हो रहा है, जगह-जगह आंदोलन हो रहा है। शिवाजी के वंशज एवं भाजपा सांसद उदयनराजे भोसले आग बबूला हो गए हैं, उन्होंने कहा कि राहुल सोलापुरकर ने बेहद घिनौना बयान दिया है। उनकी जीभ काट लेनी चाहिए। महापुरूषों की बदनामी करनेवालों पर देशद्रोह के तहत मुकदमा चलानी चाहिए।

छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीवन में कभी भी समझौता नहीं किया

भोसले ने कहा कि एकता के महाराज ने समाज को एक किया। आज जिस लोकतंत्र में हम जी रहे हैं, उस लोकतंत्र की नींव महाराज ने रखी थी। अपने परिवार तक की उन्होंने परवाह नहीं की। छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीवन में कभी भी समझौता नहीं किया। उनके खिलाफ निचले स्तर का बयान दिया जा रहा है। इससे शिवभक्तों को दुख पहुंचा है। भोसले ने कहा कि यह राहुल सोलापुरकर कौन है? ऐसे लोग ही रिश्वत लेते हैं, इसके सिवाय उन्हें कुछ दिखाई नहीं पड़ता। ऐसे लोग जहां दिखाई दे वहीं पर जनता उन्हें सबक सिखाए।

Created On :   5 Feb 2025 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story