- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- छह दिन में पीड़िता के लिए 17 बार...
Pune News: छह दिन में पीड़िता के लिए 17 बार बयान, उसे मन में आने लगे हैं आत्महत्या के भाव

- पीड़िता की मानसिक हालत देखकर बढ़ाई सुरक्षा
- स्वारगेट पुलिस से छीना मामला
- अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच
- पीड़िता को लेकर गलत अफवाह फैलाई जाना निंदनीय- सुले
Pune News : स्वारगेट रेप मामले की जांच के नाम पर पुलिस छह दिन में 17 बार पीड़िता के बयान ले चुकी है, जिसमें अधिकांश समय उसके और आरोपी के संपर्क में आने पर सवाल केंद्रित थे। इस बात से पीड़िता इतनी आहत हो गई कि उसके मन में आत्महत्या की भावनाएं पैदा होने लग गई। इसे लेकर उसकी काउंसिलिंग तक की जा रही है। केस की गंभीरता को देखते हुए स्वारगेट पुलिस स्टेशन से मामला छीन लिया गया है और क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है। उधर, आरोपी के भाई ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव वालों ने हमारे परिवार का बहिष्कार कर दिया है। आरोपी के वकील वाजिद खान व साजिद शाह का कहना है हमारे ऊपर हमला भी हो सकता है जिससे हमें सुरक्षा मिलना चाहिए।
स्वारगेट पुलिस के पीड़िता से बार-बार एक ही तरह के प्रश्न करने को लेकर पुलिस की कार्रवाई कटघरे में आ गई। बताया जाता है पुलिस ने लगभग एक ही तरह के सवाल किए जिससे उसके चरित्र पर दाग लगाने जैसी बात की गई। उससे पूछा जा रहा था कि क्या वह पहले से ही आरोपी को जानती है?, दुष्कर्म के दौरान वह चिल्लाई क्यों नहीं? दोनों साथ-साथ हड़पसर तक गए?, दोनों का एक कॉमन मित्र है आदि-आदि। पीड़िता के वकील असीम सरोदे ने दैनिक भास्कर को बताया कि महिला का 17 बार स्टेटमेंट लिया गया जिससे वह काफी परेशान हो गई है। पीड़िता के मन में आत्महत्या की भावना पैदा हो गई है। उसे काउंसलिंग कर समझाया गया है कि मन में आत्महत्या का विचार नहीं लाए। न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखे। पीड़िता का कहना है इस घटना के बाद मुझसे जिस तरह के प्रश्न किए गए उससे मुझे काफी तकलीफ हुई है। मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए हैं। मुझे अपराधी की तरह कटघरे में खड़ा कर दिया गया है, जबकि मेरे साथ अपराध हुआ है। मेरे साथ गलत बर्ताव किया जा रहा है।
अब तक नहीं मिला आरोपी का मोबाइल
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेष संखे मामले की जांच करेंगे। अब क्राइम ब्रांच फिर से पीड़िता के बयान लेगी जो जेएमएफसी कोर्ट के समक्ष होना है। मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ लूट के 6 से अधिक मामले अलग-अलग पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। इसमें ज्यादातर लूट महिलाओं के साथ की गई है जो कार में लिफ्ट देने को लेकर थी। लिफ्ट देने के बहाने वह कार में बैठाकर हथियार की धाक पर लूट करता रहा। पुलिस को शंका है कि कुछ महिलाओं के साथ उसने दुष्कर्म भी किया होगा जिसमें प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। पुलिस को आरोपी के मोबाइल की तलाश है जो अब तक उसके हाथ नहीं लगा। इसमें पीड़ित महिलाओं के फोटो या मैसेज आदि हो सकते हैं।
पीड़िता को लेकर गलत अफवाह फैलाई जाना निंदनीय- सुले
सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे सांसद सुप्रिया सुले ने घटनास्थल का दौरा किया। मीडिया से उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में क्राइम काफी बढ़ा है, साथ ही महिला अत्याचार संबंधी केस भी ज्यादा हो गए हैं। यह सरकारी आंकड़े ही बता रहे हैं, मैं नहीं कह रही हूं। स्वारगेट में जो घटना हुई, वह काफी शर्मसार करने वाली है। पीड़िता को लेकर जो गलत बयानबाजी की जा रही है वह काफी निंदनीय है। इतनी संवेदनशील घटना होने के बावजूद सरकार के मंत्रीगण पीड़िता को लेकर गलत बयानबाजी कैसे कर सकते हैं? महिला को काफी डराया जा रहा है और उसके खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। आरोपी को भरे चौक में फांसी दी जाना चाहिए। एक तरफ लाड़ली बहना के नाम पर सरकार अलग-अलग स्कीम निकाल रही है, दूसरी तरफ दुष्कर्म पीड़िता को लेकर गलत बयानी की जा रही है।
Created On :   3 March 2025 9:12 PM IST