लक्ष्य: सितंबर के अंत तक पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री, सिविल कोर्ट - स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का होगा शुभारंभ

सितंबर के अंत तक पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री, सिविल कोर्ट - स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का होगा शुभारंभ
  • सिविल कोर्ट-स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का काम लगभग पूरा
  • सिविल कोर्ट - स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का शुभारंभ करेंगे मोदी

डिजिटल डेस्क, पुणे। सिविल कोर्ट-स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है। लोगों को इंतजार बस उसके शुरु होने का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शुभारंभ होना है। माना जा रहा है कि अमेरिका से लौटने के बाद प्रधानमंत्री पुणे का दौरा करेंगे। 26 तारीख तक मोदी अमेरिका के दौरे पर होंगे। अमेरिका से लौटने के बाद 27 तारीख को मोदी पुणे आ सकते हैं। स्वारगेट से कात्रज मेट्रो लाइन का भूमिपूजन भी उनके द्वारा किया जाएगा।

स्वारगेट से कात्रज मेट्रो लाइन का भूमिपूजन भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभागीय आयुक्त के साथ बैठक किए जाने की बात सामने आई है। उस बैठक में दौरे के कार्यक्रमों की योजना बनाने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय आयुक्त डॉ चंद्रकांत पुलकुंडवार ने विभागीय आयुक्तालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक बैठक की। हालांकि, अभी तक दौरे की अंतिम योजना तैयार नहीं हुई है। अगली बैठक में कार्यक्रम की योजना पर मुहर लगेगी। जल्द ही राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित कर सकते हैं। एस.पी कॉलेज के मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की सभा होने की संभावना जताई जा रही है। महामेट्रो के सीएमडी श्रावण हार्डिकर ने बताया कि सिविल कोर्ट-स्वारगेट भूमिगत मेट्रो का काम पूरा हो चुका है। मंडई स्टेशन का काम आखिरी चरण में है। बस प्रधानमंत्री की तारीख का इंतजार है।

Created On :   13 Sept 2024 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story