- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- आरएसएस की राष्ट्रीय समन्वय समिति की...
तैयारी: आरएसएस की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक पुणे में
डिजिटल डेस्क, पुणे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की पुणे में होने वाली बैठक की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सरसंघचालक, समाजवाचक, राष्ट्रीय अध्यक्ष और संघ से जुड़े संगठनों समेत कुल 266 पदाधिकारी शामिल होंगे और इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के भी शामिल होने की संभावना है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय समन्वय बैठक अगले गुरुवार से शनिवार (14 से 16 सितंबर) तक सर परशुरामभाऊ कॉलेज परिसर में होगी। संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष पारिवारिक संगठनों की समन्वय बैठक आयोजित की जाती है। इसके मुताबिक यह बैठक पुणे में होगी। मुख्य बैठक से दो दिन पहले और दो दिन बाद विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस हेतु सर परशुरामभाऊ महाविद्यालय के सभागार, मैदान व्यवस्था एवं आवास व्यवस्था के कार्यों में तेजी आ गयी है।
बताया जा रहा है कि सरसंघचालक मोहन भागवत, सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी नड्डा इस बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक संघ परिवार के 35 से अधिक प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधियों की होगी और प्रतिनिधि संगठन की कार्य रिपोर्ट पेश करेंगे। उसके बाद इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे के काम की दिशा और संघ परिवार में संगठनों के समन्वय की प्रक्रिया तय की जाएगी।
अमित शाह गुरुवार को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले गुरुवार (14 सितंबर) को हिंदी भाषा दिवस और तीसरे राजभाषा परिषद के लिए पुणे आ सकते हैं। इसलिए उम्मीद है कि अमित शाह इस अहम बैठक में शामिल होंगे। बैठक में आने वाले पदाधिकारियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था यह कॉलेज परिसर में की गई है। उनके लिए साधारण घरेलू शैली का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और स्वयंसेवकों द्वारा भोजन परोसने एवं अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।
Created On :   12 Sept 2023 6:39 PM IST