पीएम मोदी कल पुणे में मेट्रो केे दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी कल पुणे में मेट्रो केे दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे
  • मंगलवार को पुणे में रहेंगे मोदी
  • कल पुणे में मेट्रो केे दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, (एजेंसी)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को पुणे में रहेंगे। इस दौरान वह मेट्रो ट्रेन के दूसरे चरण के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री को इस यात्रा के दौरान लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लोकमान्य तिलक की विरासत का सम्मान करने के लिए 1983 में तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट ने इस पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। यह पुरस्कार हर साल एक अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि पर दिया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा और प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा मशहूर व्यवसायी एन आर नारायणमूर्ति तथा ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन जैसे 40 दिग्गजों को प्रदान किया जा चुका है।

Created On :   31 July 2023 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story