- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की...
New Delhi News: सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक 15 अप्रैल तक बढ़ाई

- पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक 15 अप्रैल तक बढ़ी
- 15 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई
New Delhi News. सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर को राहत देते हुए उनके गिरफ्तारी पर लगी रोक को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। शीर्ष न्यायालय में अब इस मामले पर अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए खेडकर को कहा कि उनको एक ‘सामान्य उम्मीदवार’ और एक ‘दिव्यांग उम्मीदवार’ के रूप में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अलग-अलग अवसर नहीं मिल सकता।
न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ के समक्ष खेडकर के अधिवक्ता ने दिल्ली सरकार के हलफनामे पर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। इसके बाद शीर्ष न्यायालय ने खेडकर की गिरफ्तारी पर लगी रोक को आगे बढ़ाते हुए मामले की सुनवाई की अगली तारीख 15 अप्रैल तय कर दी।
दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा कि यूपीएससी के अभ्यर्थियों के लिए फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र तैयार करने के कथित मामले में शामिल बिचौलियों की पहचान करने के लिए खेडकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता है। वहीं, खेडकर के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल ने जांच एजेंसी को पत्र लिखकर जांच में सहयोग करने की इच्छा प्रकट की है।
उल्लेखनीय है कि खेडकर पर यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी करने और गलत तरीके से ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग कोटा का लाभ उठाने का आरोप है।
Created On :   18 March 2025 9:21 PM IST