New Delhi News: 2026 तक स्थापित होगा 396 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज उपचार संयंत्र - जल शक्ति मंत्री

2026 तक स्थापित होगा 396 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज उपचार संयंत्र - जल शक्ति मंत्री
  • सांसद कुलकर्णी को जल शक्ति मंत्री ने दी जानकारी
  • 2026 तक स्थापित होगा
  • 396 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज उपचार संयंत्र होगा तैयार

Nagpur News : पुणे के लोगों को सीवेज पानी के उत्पादन की समस्या से निजात पाने में अभी इंतजार करना पडेगा। वर्तमान में शहर में हर दिन 980 मिलियन लीटर (एमएलडी) सीवेज उत्पन्न होता है, जिसके मुकाबले केवल 48 फीसदी एमएलडी की ही उपचार क्षमता मौजूद है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत शहर की मुला-मुथा नदी में प्रदूषण कम करने के लिए 396 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) स्थापित करने को मंजूरी दी है, लेकिन इसे धरातल पर उतारने में और दो साल का समय लगेगा। दरअसल, राज्यसभा सदस्य डॉ मेधा कुलकर्णी ने पुणे में नए सीवेज शोधन संयंत्र स्थापित करने के बारे में जानना चाहा था।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटील ने सवाल के जवाब में बताया कि शहर में 477 एमएलडी सीवेज को ही उपचारित करने की क्षमता मौजूद है। शहर की नदी में प्रदूषण कम करने के लिए 990.26 करोड़ रुपये की लागत पर 396 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज उपचार संयंत्र को स्थापित करने की परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। यह परियोजना मार्च, 2026 में पूरी होना निर्धारित है। इसके अलावा, रामटेकड़ी में 10 एमएलडी और केशवनगर-मुंधवा में 12 एमएलडी के एसटीपी क्रमश: दिसंबर 2024 और दिसंबर 2025 तक पूरा होना निर्धारित है।

Created On :   27 Nov 2024 7:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story