- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- जल स्तर बढ़ने से हटा रहे थे फुटपाथ...
हादसा: जल स्तर बढ़ने से हटा रहे थे फुटपाथ पर लगी दुकान, करंट लगने से तीन युवकों की मौत
- अंडा भुर्जी स्टॉल हटाने के दौरान हुई घटना
- पानी में डूब रही दुकान को हटाने में जुटे थे तीनों
- अचानक करंट लगने से तीनों की जान गई
गुणवंती परस्ते , पुणे । पुणे के डेक्कन इलाके में मध्यरात्रि तीन बजे के करीब बिजली का करंट लगने से तीन लोगों की मौत होने की घटना सामने आयी है। पुणे में मूसलाधार बारिश के चलते खडकवासला डैम से पानी छोड़ा गया। तेज बारिश के चलते नदी किनारे जल स्तर बढ़ने की चेतावनी पुणेकरों को पहले से प्रशासन ने दी थी। भिडे पुल के पास अंडा भुर्जी का स्टॉल पानी में फंस गया था, जिसे हटाने का काम तीन युवक कर रहे थे।पुणे
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अभिषेक अजय घाणेकर (25), आकाश विनायक माने (21) और शिवा जिदबहादुर परिहार ( 18) अंडा भुर्जी स्टॉल को सुरक्षित स्थान में ले जाने का काम कर रहे थे। इस दौरान बिजली का करंट लगा और तीनों युवक इस घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए । घटना की जानकारी तुंरत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई थी। तीनों युवकों को इलाज के लिए डेक्कन के सह्याद्री हॉस्पिटल में भरती कराया गया था। डॉक्टरों ने सुबह पांच बजे के करीब तीनों युवकों को मृत घोषित किया।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस संबंध में मीडिया से कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है कि तीनों युवकों बिजली का करंट किस वजह से लगा। जलस्तर बढ़ने को लेकर प्रशासन ने नागरिकों को पहले से सचेत किया है, ब्रिज के नीचे अंडा भुर्जी स्टॉल लगाया हुआ था। पानी का स्तर बढ़ने के बाद यह तीनों युवक स्टॉल को हटा रहे थे। इस दौरान बिजली का करंट लगने से तीनों युवकों की मौत हुई। इस संबंध में जानकारी ली जा रही है कि बिजली कनेक्शन अवैध रूप से लिया गया था या नहीं। ज्यादातर पानी का स्तर बढ़ता है तो निचले इलाकों का बिजली कनेक्शन बंद किया जाता है, अवैध बिजली कनेक्शन की वजह से भी इस तरह की घटनाएं होती है। इसकी जांच जारी है।
Created On :   25 July 2024 11:55 AM IST