- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- महिला पुलिस अधिकारी को ऑफिस में...
दबिश: महिला पुलिस अधिकारी को ऑफिस में जलाने का प्रयास, स्टॉफ को भी दी धमकी
- ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पकड़ाया था आरोपी
- पेट्रोल व लाइटर लेकर आफिस में घुसा
- अधिकारी के चिल्लाने पर जब स्टॉफ बचाने आया
डिजिटल डेस्क, पुणे । पुणे में महिला पुलिस अधिकारी शैलजा जानकर (सहायक पुलिस निरीक्षक) को उनके ही ऑफिस में जलाने का प्रयास किया गया। आरोपी संजय फकीरबा सालवे (32) है जिसे ड्रिंक एंड ड्राइव केस में पकड़ा था। पकड़े जाने पर वह इतना आक्रोशित हो गया कि महिला अधिकारी पर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगाने लगा। अधिकारी के चिल्लाने पर जब स्टॉफ बचाने आया तो उन्हें भी जलाने की धमकी आरोपी ने दी। कांस्टेबल समीर सावंत पर भी उसने पेट्रोल डाला हालांकि तब तक उससे बॉटल व लाइटर छीन लिया गया।
घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है जब पुलिस फरासखाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार संजय वहां से निकल रहा था। उसे पुलिसकर्मियों ने रोका तो वह हंगामा करने लगा। उसने शराब शराब पी रखी थी जिससे पुलिसकर्मी ब्रिथ एनालाइजर लेकर आए। इस बात से आरोपी भड़क गया। पुलिसकर्मी उसे लेकर विश्रामबाग पुलिस स्टेशन पहुंचे। उसे बताया गया कि सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) शैलजा जानकर ही आगे की कार्रवाई करेगी, उन्हीं से तुम्हें बात करना होगी। आरोपी संजय ने बहाना बनाते हुए कहा कि उसके मुंह में तंबाकू है जिसे थूकना है। वह बाहर गया और कुछ ही देर में वापस अंदर आया।
‘तू मेरा अल्कोहल टेस्ट करेगी’ - आरोपी 6.45 बजे हाथ में बोतल लेकर आया, जिसमें पेट्रोल था। महिला अधिकारी शैलजा जानकर ने आरोपी को पूछा कि बोतल में क्या लेकर आया है? इसपर आरोपी ने कहा- तू मेरा अल्कोहल टेस्ट लेने वाली थी, तुझे जलाने के लिए पेट्रोल लेकर आया हूं। ऐसा बोलकर उसने महिला अधिकारी के ऊपर पेट्रोल डाला। शैलजा जानकर ने मदद के लिए आवाज लगाई और आरोपी का हाथ पकड़ लिया। आरोपी के बाएं हाथ में लाइटर था जिसे उसने किसी तरह दाएं हाथ में लिया और जलाने की कोशिश की। चिल्लाने की आवाज से स्टॉफ के कुछ सदस्य अंदर आए और आरोपी को पकड़ने के प्रयास करने लगे। इस दौरान आरोपी ने कांस्टेबल समीर सावंत पर भी पेट्रोल डाल दिया। आरोपी ने कॉन्स्टेबल को बोला- तुझे भी जलाकर राख कर दूंगा। स्टॉफ ने किसी तरह से उसके हाथ से लाइटर छीन लिया और उसको पकड़ लिया।
जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है : डीसीपी संदीप गिल ने बताया कि आरोपी संजय सालवे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई करने के दरमियान यह घटना हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है कि वह पेट्रोल कहां से लाया था और उसे किसने मदद की।
पुणे की कानून व्यवस्था गंभीर है : महिला पुलिस अधिकारी के कैबिन में घुसकर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। इसे देखकर ही आप समझ सकते हैं कि पुणे की कानून व्यवस्था के क्या हाल हो गए हैं? पहले नागपुर अपराध का गढ़ हुआ करता था लेकिन अब पुणे आगे हो गया है। - सुप्रीया सुले, सांसद बारामती
Created On :   6 July 2024 2:38 PM GMT