- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- अधिक मस्ती की तो घर जाना...
Pune News: अधिक मस्ती की तो घर जाना होगा...कोकाटे ने कहा- मुख्यमंत्री फडणवीस ने चेताया था

- जिला सत्र न्यायालय तय करेगा कि विधायकी रहे या नहीं
- अधिक मस्ती की तो घर जाना होगा
Pune News. तुम्हारे जाने से सरकार का कुछ भी बिगड़नेवाला नहीं, मेरे जाने से भी नहीं। अधिक मस्ती की तो घर जाना होगा। उक्त चेतावनी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री पद संभालने के बाद पहली बैठक में मुझे दिया था। यह कबूली राज्य के कृषिमंत्री माणिकराव कोकाटे ने दी। फडणवीस के इस बयान का हवाला देते हुए कोकाटे ने शिवसेना शिंदे गुट का नाम न लेते हुए अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि किसी के जाने से इस सरकार को कोई खतरा नहीं है।
निजी सचिव, विशेष कार्य अधिकारी को चुनने का भी अधिकार हमें नहीं
बाजार समिति के राज्यस्तरीय परिषद में मंत्री ने कहा कि हमें निजी सचिव, विशेष कार्य अधिकारी को चुनने का भी अधिकार हमें नहीं है। मुख्यमंत्री ही यह नियुक्ति करते हैं। कोकाटे ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से राज्य में बहुमत की सरकार बनी है। कोकाटे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 दिनों का कार्यक्रम तय किया है। उसके अनुसार हमें काम करना ही होगा। कोकाटे ने कहा कि राज्य के अधिकारियों को सरकार के साथ सामंजस्य बना कर ही काम करना होगा। जिससे राज्य में स्थिरता एवं शाश्वता आएगी। राज्य का तेजी से विकास होगा।
बाजार समितियों ने अनेकों को विधायक एवं सांसद बनाया
मंत्री ने कहा कि बाजार समितियों को वे कमतर नहीं आंकते। इसी समितियों ने अनेकों को विधायक एवं सांसद बनाया है। राजनीति में कल का भविष्य तुम्हारे ही हाथ में है। सरकार बनाने का काम भी ये समितियां करते हैं। इसलिए पूरी क्षमता का उपयोग कर अधिक से अधिक जनहितैषी काम करें, ऐसी सलाह उन्होंने समतियों के पदाधिकारियों को दिया।
जिला सत्र न्यायालय तय करेगा कि विधायकी रहे या नहीं
पात्रता न होते हुए भी नासिक में म्हाडा का घर लेने से उनकी विधायकी खतरे में पड़ गई है। इसके खिलाफ कोकाटे ने उपरी अदालत यानी जिला सत्र न्यायालय की शरण ली है। कोकाटे ने कहा कि अपील के बाद पता चलेगा कि उनकी विधायकी रहेगा या जाएगी।
Created On :   24 Feb 2025 8:33 PM IST