बिजली के झटके से बच्ची की मौत, लोगों का गुस्सा फूटने के बाद अधिकारियों पर मामला दर्ज

बिजली के झटके से बच्ची की मौत, लोगों का गुस्सा फूटने के बाद अधिकारियों पर मामला दर्ज
  • बिजली के झटके से बच्ची की मौत
  • लोगों का गुस्सा फूटा
  • अधिकारियों पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, पुणे। जिले के इंदापुर तालिका की दरगा मस्जिद चौक के पास बिजली का झटका लगने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। जनाक्रोश के बाद उसकी मौत का कारण बने महावितरण विभाग और नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ इंदापुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद जाकर तड़के तीन बजे बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलसुम हैदर मुशाहिदी (उम्र 6 वर्ष) गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे के आसपास अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी, अचानक भूमिगत बिजली लाइन के बॉक्स की चपेट में आ गई। करंट लगने से मौत हो गई। इस संबंध में उनके पिता हैदर छोटन मुशाहिदी और शहर के तीन सौ से अधिक नागरिक महावितरण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ इंदापुर थाने में शिकायत दर्ज कराने गए थे। हालांकि, पुलिस ने उनसे इस बात पर बहस की कि बिजली का खंभा वास्तव में किसके अधिकार क्षेत्र में आता है। नागरिकों का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की गई।

जब तक मामला दर्ज नहीं होता तब तक बच्ची की लाश उठाने से मना किया गया। रात आठ से एक बजे तक सभी लोग पुलिस थाने में ही डेरा जमाए बैठे रहे। पुलिस और प्रशासन के तेवर नरम पड़े और मामला दर्ज करने के बाद तड़के अंतिम संस्कार किया गया। कुलसुम के पिता कबाड़ी की दुकान चलाते हैं। बच्ची की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों और नागरिकों का आरोप है कि महावितरण की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। शहर में कई ट्रांसफार्मर खुले हैं। जर्जर बिजली की तार लटकती नजर आती हैं। महावितरण को तत्काल उपाय करना चाहिए था।

Created On :   7 July 2023 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story