करतूत: प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सलाहकार बताकर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी

प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सलाहकार बताकर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी
  • युवती व उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
  • राष्ट्रीय सलाहकार बताकर की ठगी

डिजिटल डेस्क, पुणे. दिल्ली के प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सलाहकार के रूप में कार्य करने का झांसा देकर महिला के साथ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। महिला को सरकारी टेंडर दिलाने का लालच देकर पैसे ऐंठे गए। इस मामले में काश्मीरा संदीप पवार (उम्र 29) व गणेश गायकवाड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवती और उसके दोस्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बारे में गोरख जगन्नाथ मरल (उम्र 49) ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता गोरख मरल व आरोपी काश्मीरा पवार की एक मध्यस्थ ने पहचान करवाई थी। उसके बाद काश्मीरा ने शिकायतकर्ता को बताया था कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सलाहकार के रुप में कार्य करती है। शिकायतकर्ता को विश्वास दिलाया कि उसकी अच्छी पहचान है और वह उसे सरकारी टेंडर दिला सकती है। शिकायतकर्ता का विश्वास महिला पर पक्का हो जाए, इसलिए शिकायतकर्ता को पुणे के विधानभवन परिसर में मिलने के लिए बुलाया गया और आश्वासन दिया कि जल्द ही उसे एक सरकारी टेंडर मिलने वाला है। शिकायतकर्ता के वॉटसएप पर फर्जी सरकारी टेंडर भेजा गया। साथ ही आरोपी महिला ने विश्वास दिलाया है कि इस टेंडर से कम समय में काफी अच्छा पैसा मिलेगा। इस टेंडर को पाने के लिए पैसा भरना पड़ेगा। आरोपी महिला ने अपने साथीदार गणेश गायकवाड की मदद से शिकायतकर्ता से 50 लाख रुपए लिए। जब गोरख मरल को किसी भी तरह का सरकारी टेंडर नहीं मिला तब उसने काश्मीरा से अपने पैसे वापस करने को कहा। जब आरोपियों ने पैसे नहीं दिए तो उनके खिलाफ बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काश्मीरा को सातारा से पुलिस ने पकड़ लिया है।

कम कीमत में डायमंड का लालच देकर पेठे ज्वेलर्स ने झटक लिए 50 लाख रुपए मामला दर्ज

उधर शहर के प्रसिद्ध पेठे ज्वेलर्स के मालिक के खिलाफ एक व्यापारी ने 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। ज्वेलर्स ने कम कीमत में डायमंड देने का लालच देकर यह धोखाधड़ी की। शिकायतकर्ता ने डायमंड का नेकलेस और कंगन के लिए ज्वेलर्स के लिए 60 लाख रुपए दिए थे लेकिन व्यापारी को उन पैसों के बदले गहने नहीं दिए गए। व्यापारी ने ज्वेलर्स से पैसे वापस मांगे, तब ज्वेलर्स ने 10 लाख रुपए वापस दिए थे, बाकी की 50 लाख रुपए की रकम बाद में देने का वादा किया। जब काफी समय तक 50 लाख रुपए नहीं दिए गए तो पेठे ज्वेलर्स के मालिक के खिलाफ कोथरुड पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पराग चंद्रकांत पेठे व तनय पराग पेठे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देवेंद्र विनोदचंद्र शहा (उम्र 49) ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। यह घटना 2017 से 2024 के बीच की है। पेठे जेवलर्स की शॉप आईडीयल कॉलोनी में है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता देवेंद्र शहा को आरोपियों ने लालच दिया कि वह कम कीमत में डायमंड देंगे। शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर विश्वास किया और पहले 25 लाख रुपए कैश दिए। उसके बाद 35 लाख रुपए आरटीजीएस द्वारा भेजे गए। इस संबंध में दोनों के बीच लिखित करार भी स्टॉम्प पेपर पर हुआ था।

Created On :   18 Jun 2024 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story