निवेश पर भारी रिटर्न का झांसा देकर 92 लोगों से 94 लाख की धोखाधड़ी

निवेश पर भारी रिटर्न का झांसा देकर 92 लोगों से 94 लाख की धोखाधड़ी
  • भारी रिटर्न का झांसा
  • 92 लोगों के साथ की ठगी
  • 94 लाख की धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क, पुणे। कंपनी में निवेश के 45 दिन बाद सोलापुर के 92 सदस्यों को 15 फीसदी प्रति माह और गिफ्ट का लालच देकर 93 लाख 94 हजार की ठगी की गई। इस मामले में स्वाति लालूप्रसाद मुत्याल (उम्र 24, निवासी एडम प्लॉट नीलम नगर) की शिकायत पर नाशिक के फौजदार चावड़ी पुलिस स्टेशन में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीनों के नाम सचिन सुधाकर वरखड़े (निवासी ओम नगर, जेल रोड, नासिक), अमोल नरेंद्र खोंड (निवासी नासिक), अरविंद मेहता (निवासी नासिक) है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मुत्याल और आरोपियों की पहचान कंपनी के एजेंट के जरिए हुई थी। उस एजेंट के जरिए उन्होंने सीक्रेट मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की जानकारी मिली। उस कंपनी के आरोपी निदेशकों ने तरह-तरह के लालच दिखाए। शिकायतकर्ता के अलावा 92 लोग इस घोटाले का शिकार हुए। पीड़ित ने 4 लाख 10 हजार रुपए निवेश किए थे। जब ठगी का पचा चला तो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया गया है।

Created On :   18 Aug 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story