- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- वनभूमि पर कचरा डालने-जलाने को लेकर...
एनजीटी: वनभूमि पर कचरा डालने-जलाने को लेकर नाराजगी, नगर निगम और दो पंचायतों को नोटिस की तैयारी
- प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड भी हुआ सक्रिय
- पुलिस रिपोर्ट भी होगी
- फैक्टरी संचालकों ने की शिकायत
डिजिटल डेस्क, पुणे. चाकण क्षेत्र की एक पुरानी खदान में कचरा फेंकने और उसे जलाने को लेकर शिकायत हुई है। यह शिकायत नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को की गई है। जिसका असर यह हुआ कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, पुणे सक्रिय हो गया। बोर्ड की टीम ने मौके का निरीक्षण किया और पाया नगर निगम चाकण, खराबवाडी ग्राम पंचायत और बिरदवडी ग्राम पंचायत के द्वारा खदान में कचरा फेंका जा रहा है। कचरा फेंकते हुए इन तीनों (निगम व पंचायतें) की फोटो ली व वीडियो बनाई जा चुकी है। अब इन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं। यही नहीं यहां कचरे में आग भी लगाई जा रही है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आग कौन लगा रहा है। बोर्ड की तरफ से आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में प्रकरण भी दर्ज कराया जा रहा है। यह शिकायत खदान के समीप स्थिति फैक्टरी क्षेत्र से की गई। धुआं उठने व बदबू के कारण फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जिस जमीन पर यह कचरा फेंका जा रहा है वह वन विभाग के अधीन बताई जाती है। यहां कई सालों पहले खदान हुआ करती थी। इसकी खुदाई से बड़े गड्डे ने आकार ले लिया है जिससे काफी लोग यहां कचरा डालते हैं। कचरा डालने के बाद इसे जलाया जाता है जिससे आसपास के फैक्टरी क्षेत्र में काफी प्रदूषण फैलता है। कई बार तो धुआं इतना फैल जाता है कि कर्मचारियों को काम भी बंद करना पड़ता है। यही कारण रहा कि फैक्टरी क्षेत्र से शिकायत एनजीटी को पहुंची, यहां से कार्रवाई आगे बढ़ी। इस संबंध में जानकारी को लेकर एनजीटी ने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड पुणे को निर्देशित किया। बोर्ड की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया चाकण नगर निगम, खराबवाडी ग्राम पंचायत व बिरदवडी ग्राम पंचायत की गाड़ियां कचरा लेकर आती है और यहां फेंकती है। बोर्ड की टीम ने इनके वाहनों के फोटो निकालने के साथ वीडियो भी बना लिए हैं जिसे एनजीटी के समक्ष वह पेश करेगा।
पिंपरी चिंचवड व हिंजोडी से भी आता है
सूत्रों के अनुसार इस खदान में पिंपरी चिंचवड व हिंजोडी से भी कचरा फेंकने के लिए वाहन आते हैं। हिंजोडी के वाहनों को कुछ समय पहले पकड़ा गया था जिसके बाद उनका आना यहां बंद सा हो गया है। जांच इस बात की होना चाहिए कि कचरा फेंकने वाले वाहनों को हर महीने ईधन कितना लगता है। इसके अलावा स़ड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से भी इन वाहनों की जानकारी निकल सकती है।
जल्द हम नोटिस दे रहे हैं
राजेंद्र अंधाले, रीजनल ऑफिसर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक एनजीटी से जब हमें चाकण की खदान में कचरा फेंकने की जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे। वहां चाकण नगर निगम, खराबवाडी व बिरदवडी ग्राम पंचायत के वाहन हमें मिले जो कचरा फेंक रहे थे। इन्हें हम नोटिस दे रहे हैं। कचरे में आग कौन लगा रहा है, इसकी जानकारी नहीं है। इसे लेकर हम अज्ञात के खिलाफ भी संबंधित पुलिस स्टेशन में प्रकरण दर्ज कराएंगे।
Created On :   11 July 2024 3:26 PM GMT