- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका...
पटियाला हाउस कोर्ट: पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, गुरुवार को होगा फैसला
- कोर्ट गुरुवार को सुनाएगा अपना फैसला
- पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुसीबत बढ़ेगी या उन्हें राहत मिलेगी, यह यहां की एक अदालत द्वारा गुरुवार को सुनाए जाने वाले फैसले पर निर्भर होगा। पटियाला हाउस कोर्ट ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर के खिलाफ संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पूजा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। इस पर बुधवार को यहां की पटियाला हाउस कोर्ट में करीब डेढ़ घंटा सुनवाई चली। पूजा खेडकर की ओर से वकील बीमा माधवन, जबकि यूपीएससी की तरफ से नरेश कौशिक ने दलीलें रखीं। अतुल श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस का पक्ष रखा। दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देने का जोरदार विरोध करते हुए कहा कि अगर उन्हें अग्रिम जमानत मिल जाती है तो जांच पर इसका असर पडेगा। पक्षकारों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा। कोर्ट इस पर गुरुवार शाम 4 बजे फैसला सुनाएगा।
Created On :   31 July 2024 9:32 PM IST