पुणे: सुरक्षा के बाद तृतीय पंथियों को अब शहर स्वच्छता का जिम्मा

सुरक्षा के बाद तृतीय पंथियों को अब शहर स्वच्छता का जिम्मा
  • खुले में गंदगी फैलाने पर करेंगे कार्रवाई
  • स्थायी समिति सभा में पारित हुआ प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, पुणे। मुख्यालय समेत पिंपरी चिंचवड़ मनपा की संपत्तियों की हिफाजत के बाद शहर में स्वच्छता बनाये रखने की अहम जिम्मेदारी तृतीय पंथियों को देने का फैसला मनपा प्रशासक एवं आयुक्त शेखर सिंह ने किया है। तृतीय पंथियों के माध्यम से खुले में कूड़ा फेंकने और अन्य तरीकों से गंदगी फैलाने वाले नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्थायी समिति की सभा में इससे संबंधित एक प्रस्ताव पेश किया गया था जिसे आयुक्त सिंह ने मंजूरी दे दी है। मनपा ने खुले में गंदगी फैलाने, गंदगी करने, सड़क पर थूकने, खुले में शौच करने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग करने, खुले स्थानों पर कूड़ा फैलाने, व्यवसायियों और विक्रेताओं द्वारा कूड़ेदान नहीं रखने पर नागरिकों को दंडित करने के लिए तृतीय पंथियों की टीमें तैनात की है। इसके लिए मनपा के एक क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 2 के हिसाब से 6 महीने की अवधि के लिए 16 तृतीय पंथियों को नियुक्त किया गया है। ये सभी रेनुकामाता तृतीय पंथी स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं।

यह स्वयं सहायता समूह मनपा के सामाजिक विकास विभाग में पंजीकृत है। नई दिशा प्रोजेक्ट के तहत उस समूह को बिना टेंडर के यह काम दिया गया है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों, स्वास्थ्य निरीक्षकों को उपरोक्त तरीके से नियमों का उल्लंघन करने वाले और अस्वच्छ कार्य करने वाले नागरिकों पर जुर्माना लगाने का अधिकार है। तृतीय पंथियों की टीम उनके लिए मददगार के तौर पर काम करने वाली हैं। इसके लिए एक तृतीय पंथी को 26 हजार 57 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। छह माह की अवधि के लिए कुल 4 लाख 16 हजार 911 रुपये का व्यय स्वीकृत किया गया है।

Created On :   10 Nov 2023 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story