रोड एक्सीडेंट: भिड़ंत में मोटरसाइकिल और एसटी बस जलकर खाक; बाइक चालक की जलने से मौत

भिड़ंत में मोटरसाइकिल और एसटी बस जलकर खाक; बाइक चालक की जलने से मौत
  • पुणे-बंगलुरू हाईवे पर भयानक हादसा
  • 35 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए
  • 45 वर्षीय बाइक सवार संभाजी गोविंद पवार की मौत

डिजिटल डेस्क, पुणे। पुणे-बंगलूरू हाईवे पर एक अजीबोगरीब हादसा हुआ। इस हादसे में एक बाइक और एसटी बस की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जिससे एसटी बस भी आग की चपेट में आ गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि, समय पर मदद पहुंचने और तत्परता से कार्रवाई करने के कारण 35 यात्री सुरक्षित बचा लिए गए हैं। इस घटना में 45 वर्षीय बाइक सवार संभाजी गोविंद पवार की मौत हो गई। यह हादसा सातारा के भुईंज-पाचवड के बीच हाईवे पर होटल विरंगुला के सामने हुआ। इस दुर्घटना में एसटी बस और बाइक दोनों जलकर खाक हो गईं। सौभाग्य से 35 यात्री बच गए हैं।

जानकारी के अनुसार पुणे से सातारा की ओर जा रही एक कार के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से आ रही एसटी बस (MH 40 AQ 6303) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से बस ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस के टायर में फंसने की वजह से 80 फुट तक बाइकसवार को घसीटते हुए नागरिकों ने देखा। इस हादसे में बाइक और एसटी बस दोनों में आग लग गई। हालांकि, घटना के समय सतर्कता दिखाते हुए मदद करने वालों ने एसटी बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में बाइक चालक की जलकर मौत हो गई।

घटनास्थल पर भुईंज पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक रमेश गर्जे अपने दल के साथ पहुंचे। किसनवीर कारखाना और वाई नगरपालिका की दमकल सेवा ने पहुंचकर आग को काबू में किया। इस दौरान सातारा की ओर जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया था। इस हादसे में जली हुई बाइक और बाइक चालक की पहचान रात देर तक जारी रही। पुलिस ने जली हुई मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर की जांच की, जिससे पता चला कि यह बाइक यामाहा कंपनी की है और यह स्वप्नील शरद डुबल, निवासी वडवली, तहसील कराड, जिला सातारा के नाम पर पंजीकृत है।


Created On :   16 Aug 2024 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story