आग का तांडव: पुणे के चंदननगर इलाके में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग , सामान जलकर खाक

पुणे के चंदननगर इलाके में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग , सामान जलकर खाक
  • तेजी से फैली आग पर काबू पाने करनी पड़ी मशक्कत
  • फायर ब्रिगेड की टीम को बुलानी पड़ी 7 गाड़ियां
  • धुआं निकलता देख लोगों ने किया था फोन

डिजिटल डेस्क, पुणे । पुणे के नगर रोड स्थित चंदननगर इलाके में एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आयी। यह आग की घटना सुबह 7 बजे के करीब लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड द्वारा प्राप्त हुई है। चंदननगर जकातनाका के पास वाघेश्वर में एक पार्किंग एरिया में यह गोदाम है, आग इतनी तेजी से फैली की फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने के लिए 7 गाड़ियां भेजनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार गोदाम परिसर के आसपा मौजूद नागरिकों ने गोदाम से धुआं निकलते हुए देखा, नागरिकों ने तुरंत घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी का छिड़काव कर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास के बाद 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। आग की घटना को काबू में लाने के लिए कूलिंग ऑपरेशन किया गया। गोदाम में रखे फर्नीचर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना में बड़े पैमाने में फर्नीचर में आग लग गई और फर्नीचर जलकर राख हो गए।

घटना में किसी भी तरह की जीवित हानि नहीं हुई है, आग किस वजह से लगी है, इस बात का पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी सुभाष जाधव ने बताया कि फर्नीचर का गोदाम होने की वजह से आग तेजी के साथ फैल गई थी। यदि आग को समय पर नियंत्रण नहीं किया होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। फायर ब्रिगेड के अथक प्रयासों के चलते आग पर काबू पा लिया गया है। पूरे गोदाम का निरीक्षण किया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं था।

Created On :   7 Aug 2024 11:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story