- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- मुला-मुठा नदी विकास परियोजना पर अब...
पुणे: मुला-मुठा नदी विकास परियोजना पर अब तक 40 प्रतिशत हुआ काम, 2026 तक लक्ष्य तय
- मुला-मुठा नदी विकास परियोजना
- मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटील ने राज्यसभा में बताया कि पुणे की मुला-मुठा नदी विकास परियोजना का काम अब तक 40 प्रतिशत हुआ है और इसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्रीय मंत्री पाटील ने कहा कि राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी से सहायता प्राप्त मुला-मुठा नदी के प्रदूषण का उपशमन करने की परियोजना पर अभी तक 990.26 करोड़ रुपये की लगत लगी है। लागत की साझेदारी अनुपात में 85 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा पुणे नगर निगम को दी गई है। मंत्री के मुताबिक परियोजना का अभी तक 40 प्रतिशत वास्तविक काम हुआ है और परियोजना का जो अभी वास्तविक स्वरुप है उसकी लागत 415.98 करोड़ की है।
मंत्री ने कहा कि इस परियोजना में 396 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रति दिन) की उपचार क्षमता वाले 11 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपीज्) का निर्माण और 53.5 किलोमीटर का सीवर नेटवर्क भी बिछाने का काम चल रहा है। साल 2015-16 में इस परियोजना को मंजूरी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च 2022 को इसकी आधारशिला रखी थी। केंद्रीय मंत्री पाटील ने यह जानकारी राज्यसभा सदस्य डॉ मेधा कुलकर्णी द्वारा मुला-मुठा नदी विकास परियोजना की मौजूदा स्थिति को लेकर पूछे सवाल के जवाब में दी।
Created On :   30 July 2024 8:50 PM IST