- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं...
पन्ना: पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक कार्यालय, हर छोटे-बडे काम के लिए जाना पड़ता है कटनी, शहडोल
- पन्ना में नहीं विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक कार्यालय
- हर छोटे-बडे काम के लिए जाना पडता है कटनी, शहडोल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्यप्रदेश शासन ऊर्जा विभाग अंतर्गत कार्यालय विद्युत सुरक्षा एवं विद्युत निरीक्षक कार्यालय जिले में नहीं है। पन्ना जिले के लिए उक्त कार्यालय कटनी के सहायक यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं सहायक विद्युत निरीक्षक उपसंभाग कटनी को बनाया गया है। इतना ही नहीं पन्ना के लिए कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं निरीक्षक संभाग शहडोल के अधीन किया गया है। जिसका वृत्त कार्यालय अधीक्षण यंत्री विद्युत सुरक्षा एवं उपमुख्य विद्युत निरीक्षक रीवा है। साथ ही मुख्य कार्यालय भोपाल में स्थापित है। गौरतलब है कि पन्ना से कटनी की दूरी 120 किलोमीटर एवं शहडोल 250 किलोमीटर है। ऐसे में हर छोटे-बडे काम के लिए इन कार्यालयों में जाने को मजबूर होना पडता है जबकि सीमावर्ती जिले सतना, छतरपुर व दमोह में यह कार्यालय है।
यह भी पढ़े -डीएड स्पेशल कोर्स की परीक्षा का सेन्टर सतना में बनाए जाने से विद्यार्थी परेशान
बावजूद इसके पन्ना को कटनी से जोडा गया है। बताया जाता है कि इस कार्यालय के प्रमुख कार्य विद्युत सुरक्षा को लेकर होते हैं। जिसमें अस्पतालों का निरीक्षण आगजनी की संभावनाओं की निगरानी, विद्युत लाइन एवं ट्रांसफर्मर का निरीक्षण, विवाह घर, होटल, लिफ्ट, जनरेटरों का निरीक्षण एवं एनओसी प्रदान करना है। इस तरह के व्यापार से जुडे लोगों को इन कार्यालयों के चक्कर काटने पडते हैं। विद्युत सुरक्षा से जुडे हर बडे कारोबार, फैक्ट्री, सीमेंट प्लांट, व्हीआईपी व व्हीव्हीआईपी की सभाओं आदि का निरीक्षण भी इसी कार्यालय द्वारा किया जाता है। बृहद निर्माण कार्य जैसे शॉपिंग मॉल आदि में बिजली संरचना के लिए एनओसी भी प्रदान करने का काम होता है। तारमिस्त्री प्रमाण पत्र, ए-बी क्लास लाईसेंस इसी कार्यालय से जारी होते हैं। विद्युत दुर्घनाओं के मामलों में भी इसी कार्यालय द्वारा हानि का आंकलन, व्यक्ति व पशु हानि पर या घायल होने पर जांच की जिम्मेदारी भी इसी कार्यालय के जिम्मे है। एमपीईबी के अधिकारी इससे हांथ खींच लेते हैं।
यह भी पढ़े -व्यापार मण्डल के अध्यक्ष के घर में नगदी सहित लाखों के जेवर हुए चोरी
पन्ना में हो कार्यालय तो होगी आसानी
विद्युत विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्यालय को जिला मुख्यालय में ही होना चाहिए था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते ऐसा नहीं हो सका। इस कार्यालय के जिला मुख्यालय में होने से आम लोगों को भी फायदा होगा। आईटीआई इलेक्ट्रनिक्स पास करने वाले विद्यार्थी को तारमिस्त्री का प्रमाण पत्र यहीं प्राप्त हो सकेगा। बी क्लास एवं ए क्लास लाससेंस भी आसानी से मिल सकेगा जिससे लोग विभाग में ठेकेदारी का काम कर सकते हैं। लोगों के विद्युत दुर्घटनाओं के मुआवजे में आसानी होगी। उपभोक्ताओं को एनओसी के लिए कटनी-शहडोल नहीं भटकना होगा। पावर स्टेशन, सब स्टेशन, 132 केव्हीए 220 केव्ही लाइन, ट्रांसफार्मर लाइन निरीक्षण आसानी से हो सकेगा। शासन को भी इसका फायदा मिलेगा। विद्युत सुरक्षा से जुडे इस महत्वपूर्ण कार्यालय के होने से अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थानों पर अधिक सुरक्षा व निरीक्षण संभव हो सकेगा। इस लिए कार्यालय को जल्द से जल्द पन्ना में खोले जाने की मांग हो रही है।
यह भी पढ़े -दो साल से भोपाल में अटकी पन्ना के पर्यटन विकास की योजना, किलकिला रिवर फ्रंट, वाटर पार्क व वोटिंग पार्क बनाने की है योजना
इनका कहना है
यह मध्यप्रदेश शासन का कार्यालय होता है। पन्ना जिले के कार्य कटनी से होते हैं जहाँ सहायक यंत्री बैठते हैं। डीई शहडोल में बैठते हैं। यह हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता।
शरद श्रीवास्तव
अधीक्षण यंत्री म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. संभाग पन्ना
Created On :   4 Jun 2024 11:46 AM IST